लाहौरः सीएम योगी की राह पर पाकिस्तान पुलिस?, 11 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी दो मामा-दो चचेरे भाई को मुठभेड़ में मार गिराया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 2, 2025 12:48 IST2025-04-02T12:46:07+5:302025-04-02T12:48:03+5:30

लाहौरः पुलिस के एक बयान में दावा किया गया है कि संदिग्धों को पीड़िता का गला काटने में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए एक स्थान पर ले जाया गया था।

Lahore Pakistan Police path CM Yogi accused two uncles and two cousins rape and murder 11 year old girl killed in encounter | लाहौरः सीएम योगी की राह पर पाकिस्तान पुलिस?, 11 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी दो मामा-दो चचेरे भाई को मुठभेड़ में मार गिराया

सांकेतिक फोटो

Highlightsआरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।नाबालिग से साथ क्रूर बलात्कार एवं हत्या की घटना पर दुख जताया।15 संदिग्धों को पकड़ा और उनके डीएनए नमूने जांच के लिए भेजे।

लाहौरःपाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पुलिस ने 11 वर्षीय लड़की से कथित दुष्कर्म व उसकी हत्या के चार आरोपियों को मंगलवार को एक मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर बहावलपुर जिले में 24 मार्च को लड़की के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या करने वाले संदिग्ध उसके रिश्तेदार थे। इनमें उसके दो मामा और दो चचेरे भाई थे। सूत्र ने कहा कि 30 मार्च को गिरफ्तार किए गए चारों संदिग्धों ने अपना अपराध कबूल कर लिया था। उन्होंने बताया, ‘‘चूंकि संदिग्धों ने नाबालिग लड़की के साथ क्रूरतापूर्वक बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी, इसलिए ऐसे दरिंदों के साथ कोई नरमी नहीं बरती जा सकती।’’ उन्होंने कहा कि आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।

हालांकि, पुलिस के एक बयान में दावा किया गया है कि संदिग्धों को पीड़िता का गला काटने में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए एक स्थान पर ले जाया गया था। चाकू बरामद होने के बाद लौटते समय संदिग्धों के साथियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की। बयान में कहा गया, ‘‘जवाबी गोलीबारी में चारों संदिग्ध मारे गए, जबकि उनके साथी भागने में सफल रहे।’’

थाना प्रभारी (एसएचओ) राव शहजाद बाबर ने नाबालिग से साथ क्रूर बलात्कार एवं हत्या की घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शुरू में 15 संदिग्धों को पकड़ा और उनके डीएनए नमूने जांच के लिए भेजे। उन्होंने कहा कि जांच के माध्यम से संदिग्धों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बाबर ने कहा कि संदिग्धों ने जांच अधिकारी के सामने अपराध करना कबूल कर लिया। बाबर ने कहा कि पीड़िता की मां इस मामले में शिकायतकर्ता है और वह अपनी बेटी के लिए "शीघ्र न्याय" चाहती है।

Web Title: Lahore Pakistan Police path CM Yogi accused two uncles and two cousins rape and murder 11 year old girl killed in encounter

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे