ज्वालामुखी के रौद्र रूप के बीच भूकंप के तेज झटकों की आशंका से जूझ रहा है ला प्लामा द्वीप

By भाषा | Updated: October 27, 2021 21:36 IST2021-10-27T21:36:15+5:302021-10-27T21:36:15+5:30

La Plama Island is battling the fear of strong earthquakes amidst the fierce form of the volcano | ज्वालामुखी के रौद्र रूप के बीच भूकंप के तेज झटकों की आशंका से जूझ रहा है ला प्लामा द्वीप

ज्वालामुखी के रौद्र रूप के बीच भूकंप के तेज झटकों की आशंका से जूझ रहा है ला प्लामा द्वीप

कैनरी द्वीप (स्पेन), 27 अक्टूबर (एपी) स्पेन के ला प्लामा द्वीप के निवासी पिछले पांच सप्ताह से ज्वालामुखी से लगातार निकल रहे धधकते लावे से हुए नुकसान के बीच भूकंप के तेज झटकों से होने वाली क्षति को लेकर भी परेशान हैं।

भूकंपविदों का कहना है कि 19 सितंबर को ज्वालामुखी विस्फोट के बाद से अभी तक ला प्लामा द्वीप पर सैकड़ों की संख्या में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं जिनमें से एक के बाद एक 4.6 तीव्रता और 4.9 तीव्रता के दो झटके महसूस किए गए, जो अभी तक आए सबसे तेज झटके हैं।

अभी तक ला प्लामा पर महसूस हुए भूकंप के झटके बहुत हल्के या बहुत दूर थे जिनसे द्वीप को कोई नुकसान पहुंच सके, लेकिन इससे द्वीप के निवासियों में बेचैनी जरूर बढ़ गयी थी।

मंगलवार को भूकंप का झटका 96 किलोमीटर की दूरी तक कैनरी द्वीपसमूह के तीन अन्य द्वीपों में भी महसूस हुआ।

ज्वालामुखी से निकले लावे से अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: La Plama Island is battling the fear of strong earthquakes amidst the fierce form of the volcano

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे