कोविड-19 : कैलिफोर्निया में बुधवार से मास्क पहनना होगा अनिवार्य

By भाषा | Updated: December 14, 2021 09:44 IST2021-12-14T09:44:49+5:302021-12-14T09:44:49+5:30

Kovid-19: Wearing of masks will be mandatory in California from Wednesday | कोविड-19 : कैलिफोर्निया में बुधवार से मास्क पहनना होगा अनिवार्य

कोविड-19 : कैलिफोर्निया में बुधवार से मास्क पहनना होगा अनिवार्य

सैक्रामेंटो (कैलिफोर्निया), 14 दिसंबर (एपी) अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में कोरोना वायरस के नये स्वरूप के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रशासन लोगों के अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के नियम को दोबारा लागू करने की तैयारी कर रहा है।

कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम के प्रशासन ने घोषणा की है कि अनिवार्य रूप से मास्क पहनने का नया नियम बुधवार से 15 जनवरी तक लागू रहेगा। यह नियम ऐसे समय लागू किया जा रहा जब छुट्टियों का सत्र शुरू होने वाला हैं और लोगों का आवागमन बढ़ने से कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने की आंशका काफी बढ़ गई है।

कैलिफोर्निया में पिछले दो सप्ताह के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की दर में 47 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

कैलिफोर्निया के स्वास्थ्य सेवा सचिव डॉ मार्क गैली ने सोमवार को कहा, “हम जानते हैं कि लोग काफी लंबे समय से परिस्थितियों के सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं। सच कहूं, तो मैं भी ऐसा ही चाहता हूं। यह बहुत ही जटिल समय है जब हमें ऐसे कड़े फैसले लेने होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Wearing of masks will be mandatory in California from Wednesday

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे