कोविड-19 : पाकिस्तान ने शादी समारोह के लिए नए दिशा-निर्देश किए लागू

By भाषा | Updated: November 9, 2020 16:24 IST2020-11-09T16:24:03+5:302020-11-09T16:24:03+5:30

Kovid-19: Pakistan implemented new guidelines for wedding ceremony | कोविड-19 : पाकिस्तान ने शादी समारोह के लिए नए दिशा-निर्देश किए लागू

कोविड-19 : पाकिस्तान ने शादी समारोह के लिए नए दिशा-निर्देश किए लागू

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, नौ नवम्बर वैश्विक महामारी कोविड-19 की दुसरी लहर का सामना कर रहे पाकिस्तान ने देश में शादी समारोह के आयोजन के संबंध में नए दिशा-निर्देश लागू किए हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,650 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर सोमवार को 3,44,839 हो गए। वहीं 9 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,977 हो गई।

महामारी से निपटने वाली शीर्ष निकाय ‘नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर’ (एनसीओसी) ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए शादी समारोहों के लिए अतिरिक्त दिशा-निर्देशों की घोषणा की है।

दिशा-निर्देशों के अनुसार विवाह समारोह में शामिल लोगों को छह फुट की दूरी बनाए रखनी होगी, समारोह दो घंटे से अधिक समय का ना हो और आयोजक रात 10 बजे कार्यक्रम समाप्त कर दे। साथ ही सामारोह में शामिल होने वाले हर शख्स और आयोजक का मास्क पहनना अनिवार्य है। सभी आयोजक प्रवेश बिंदु पर स्थल में बैठने की क्षमता का उल्लेख करें। ‘थर्मल’ जांच भी अनिवार्य है।

उसके अनुसार बुफे डिनर / लंच पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और केवल ‘लंच बॉक्स’ में खाना देने तथा ‘टेबल सर्विस’ की अनुमति होगी। कार्यक्रम प्रबंधक को कम से कम 15 दिनों के लिए सभी मेहमानों और कर्मचारियों के नाम तथा सम्पर्क विवरण को अपने पास रखना होगा।

आयोजकों को डेंगू के खिलाफ भी एहतियाती कदम उठाने होंगे।

वहीं, राजधानी इस्लामाबाद में बढ़ते मामलों के मद्देनजर कई इलाकों में ‘मिनी-लॉकडाउन’ लगाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Pakistan implemented new guidelines for wedding ceremony

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे