कोविड-19: अफगानिस्तान में चिकित्सा ऑक्सीजन की कमी, स्थिति बिगड़ी

By भाषा | Published: June 19, 2021 08:45 PM2021-06-19T20:45:13+5:302021-06-19T20:45:13+5:30

Kovid-19: Lack of medical oxygen in Afghanistan, situation worsens | कोविड-19: अफगानिस्तान में चिकित्सा ऑक्सीजन की कमी, स्थिति बिगड़ी

कोविड-19: अफगानिस्तान में चिकित्सा ऑक्सीजन की कमी, स्थिति बिगड़ी

काबुल, 19 जून (एपी) अफगानिस्तान में कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए जरूरी चिकित्सा ऑक्सीजन की कमी होने के कारण स्थिति खराब हो रही है। सरकार ऑक्सीजन की आपूर्ति में तेजी लाने के लिए प्रयास कर रही है। देश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता गुलाम दासी नाजारी ने शनिवार को एसोसिएटेड प्रेस को एक साक्षात्कार में बताया कि सरकार 10 प्रांतों में ऑक्सीजन आपूर्ति संयंत्र स्थापित कर रही है, जहां के कुछ क्षेत्रों में कोविड ​​​​मामलों में लगभग 65 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

डब्ल्यूएचओ के सुझावों के अनुसार, पांच प्रतिशत से अधिक कुछ भी दिखाता है कि अधिकारी व्यापक रूप से पर्याप्त जांच नहीं कर रहे हैं, जिससे वायरस अनियंत्रित रूप से फैल सकता है। अफगानिस्तान में एक दिन में सिर्फ 4,000 जांच ही होती है।

अफगानिस्तान में संक्रमण के दैनिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मई के अंत में 1,500 मामले आ रहे थे, जबकि इस सप्ताह दैनिक मामलों की संख्या बढ़कर 2,300 से अधिक हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय तो पहले से ही इस वृद्धि को "संकट" करार दे चुका है।

महामारी के उभरने के बाद से, अफगानिस्तान में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,01,906 पुष्ट मामले आ चुके हैं और 4,122 मौतें हुई हैं। हालांकि ये आंकड़े वास्तविक आंकड़े की तुलना में बहुत कम हो सकते हैं, क्योंकि केवल अस्पतालों में होने वाली मौतों को ही दर्ज किया जा रहा है, जबकि घर पर जान गंवाने वाले संक्रमितों की संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है।

नाजारी ने कहा कि इस बीच, अफगानिस्तान को शनिवार को ईरान से 900 ऑक्सीजन सिलेंडर मिले। ईरान ने पिछले हफ्ते 3,800 सिलेंडर काबुल पहुंचाने का वादा किया था। ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के कारण सिलेंडर पहुंचने में देरी हुई।

उज्बेकिस्तान से पिछले सप्ताह 1,000 सिलेंडर आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Lack of medical oxygen in Afghanistan, situation worsens

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे