मेक्सिको में कोविड-19 से 3,21,000 लोगों की मौत

By भाषा | Published: March 28, 2021 10:44 AM2021-03-28T10:44:04+5:302021-03-28T10:44:04+5:30

Kovid-19 killed 3,21,000 people in Mexico | मेक्सिको में कोविड-19 से 3,21,000 लोगों की मौत

मेक्सिको में कोविड-19 से 3,21,000 लोगों की मौत

मेक्सिको सिटी, 28 मार्च (एपी) मेक्सिको सरकार ने शनिवार को बताया कि देश में कोविड-19 महामारी से 3,21,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

मेक्सिको में कोविड-19 जांच की संख्या कम रही और अस्पतालों में क्षमता से ज्यादा मरीजों की संख्या के कारण कई लोगों की मौत बिना जांच के ही घर में ही हो गई।

शनिवार को सरकार ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें कहा गया है कि महामारी की शुरुआत से 14 फरवरी तक 2,94,287 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई, जबकि 15 फरवरी से 26,772 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत होने की पुष्टि हुई है।

मेक्सिको में यह मृतक संख्या ब्राजील को टक्कर देगी। वायरस से मौत की संख्या के मामले में अमेरिका अभी पहले और ब्राजील दूसरे नंबर पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 killed 3,21,000 people in Mexico

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे