कोविड-19: पाकिस्तान में सामाजिक जमावड़ों पर नये प्रतिबंध लगाने का फैसला

By भाषा | Updated: March 28, 2021 23:06 IST2021-03-28T23:06:48+5:302021-03-28T23:06:48+5:30

Kovid-19: Decision to impose new restrictions on social groups in Pakistan | कोविड-19: पाकिस्तान में सामाजिक जमावड़ों पर नये प्रतिबंध लगाने का फैसला

कोविड-19: पाकिस्तान में सामाजिक जमावड़ों पर नये प्रतिबंध लगाने का फैसला

इस्लामाबाद, 28 मार्च पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पांच अप्रैल से सामाजिक जमावड़ों पर नये प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 4,767 नये मामले सामने आने के बाद रविवार को मामलों की कुल संख्या 6,54,591 पर पहुंच गई।

राष्ट्रीय कमान और संचालन केंद्र (एनसीओसी) ने योजना और विकास मंत्री असद उमर की अध्यक्षता में हुई बैठक में महामारी की स्थिति की समीक्षा करने के बाद सामाजिक जमावड़ों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया।

एनसीओसी ने पांच अप्रैल से उन शहरों और जिलों में सभी विवाह समारोहों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया, जहां संक्रमण की दर आठ प्रतिशत से अधिक होगी।

एनसीओसी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार बैठक में सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, खेल आयोजनों सहित सभी तरह के जमावड़ों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया।

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 57 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 14,215 हो गई है। देश में अब तक 5,95,929 लोग इस महामारी से स्वस्थ हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Decision to impose new restrictions on social groups in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे