भारत से लौटे व्यक्ति की कोविड-19 से मौत
By भाषा | Updated: April 7, 2021 19:05 IST2021-04-07T19:05:42+5:302021-04-07T19:05:42+5:30

भारत से लौटे व्यक्ति की कोविड-19 से मौत
काठमांडू, सात अप्रैल भारत से तीन दिन पहले वापस लौटे नेपाली व्यक्ति (45) की उत्तर पश्चिम नेपाल के एक अस्पताल में कोविड-19 के कारण मौत हो गयी । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि मरने वाला व्यक्ति भारत के गुजरात से चार अप्रैल को वापस लौटा था । उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के बाद उसे कंचनपुर जिले में स्थित महाकाली अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।
कंचनपुर के मुख्य जिला अधिकारी शिवराज सुनार ने बताया कि उपचार के दौरान उस व्यक्ति की मौत हुयी है । उन्होंने बताया कि इस साल कंचनपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित यह पहली मौत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।