लाइव न्यूज़ :

जानिए Sneha Dubey के बारे में जिन्होंने आतंकवाद पर UNGA में इमरान खान को दिया मुंहतोड़ जवाब

By अनिल शर्मा | Updated: September 25, 2021 10:55 IST

स्नेहा दुबे ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा, पाकिस्तान आग लगाने वाला है जबकि खुद को आग बुझाने वाले के रूप में पेश करने का दिखावा करता है और पूरी दुनिया को उसकी नीतियों के कारण तकलीफ उठानी पड़ी है क्योंकि वह आतंकवादियों को पालता है।'

Open in App
ठळक मुद्देसंयुक्त राष्ट्र महासभा में इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा हैपाकिस्तान के आरोपों पर भारत की प्रथम सचिव स्नेहा दुबे ने इमरान खान को कड़े शब्दों में जवाब दियापाकिस्तान आग लगाने वाला है जबकि खुद को आग बुझाने वाले के रूप में पेश करने का दिखावा करता है

न्यूयॉर्कः संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा तो भारत ने भी इसका जोरदार तरीके से जवाब दिया। भारत की प्रथम सचिव स्नेहा दुबे ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में शुक्रवार को आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को आईना दिखाने का काम किया। जवाब देने का अधिकार के तहत पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए स्नेहा दुबे ने कहा कि 'पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां आतंकवादी बेरोक टोक आ जा सकते हैं।'

स्नेहा दुबे ने कहा, पाकिस्तान आग लगाने वाला है जबकि खुद को आग बुझाने वाले के रूप में पेश करने का दिखावा करता है और पूरी दुनिया को उसकी नीतियों के कारण तकलीफ उठानी पड़ी है क्योंकि वह आतंकवादियों को पालता है।' उन्होंने कहा, यह पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान के नेता द्वारा भारत के आंतरिक मामलों को विश्व मंच पर लाने और झूठ फैलाकर इस प्रतिष्ठित मंच की छवि खराब करने के एक और प्रयास के प्रत्युत्तर में हम अपने जवाब देने के अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।

 युवा भारतीय राजनयिक स्नेहा दुबे ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में एक बार फिर कश्मीर का राग अलापने पर पाकिस्तान की निंदा करते हुए कहा, ‘इस तरह के बयान देने वालों और झूठ बोलने वालों की सामूहिक तौर पर निंदा की जानी चाहिए। लगातार झूठ बोलने वाले और ऐसी सोच वाले लोग दया के पात्र हैं। मैं इस मंच से स्पष्ट बात रख रही हूं।

उन्होंने आगे कहा, ‘हम सुनते आ रहे हैं कि पाकिस्तान ‘आतंकवाद का शिकार’ है। यह वह देश है जिसने खुद आग लगायी है और खुद को आग बुझाने वाले के रूप में पेश करता है। पाकिस्तान आतंकवादियों को इस उम्मीद में पालता है कि वे केवल पड़ोसियों को नुकसान पहुंचाएंगे। क्षेत्र और वास्तव में पूरी दुनिया को उनकी नीतियों के कारण नुकसान उठाना पड़ा है। दूसरी ओर, वे अपने देश में सांप्रदायिक हिंसा को आतंकवादी कृत्यों की आड़ में छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।  खान ने अपने संबोधन में पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के भारत सरकार के फैसले और पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन के बारे में बात की।

कौन है भारत की प्रथम सचिव स्नेहा दुबे?

पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को आतंकवाद के मुद्दे पर आईना दिखाने वालीं स्नेहा दुबे एक प्रशासनिक अधिकारी हैं। स्नेहा दुबे ने पहले प्रयास में ही UPSC में सफलता प्राप्त की थी। साल 2012 बैच की महिला अधिकारी हैं। आईएफएस बनने के बाद उनकी पहली नियुक्ति विदेश मंत्रालय में हुई। जिसके बाद साल 2014 में भारतीय दूतावास मैड्रिड में भेजा गया। फिलहाल वह संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की प्रथम सचिव हैं। अंतरराष्ट्रीय मामलों में रुचि के चलते स्नेहा दुबे ने भारतीय विदेश सेवा में शामिल होने का फैसला किया। रिपोर्ट के मुताबिक स्नेहा दुबे ने जेएनयू से एमए और एमफिल की पढ़ाई पूरी की है। गोवा से शुरुआती शिक्षा हासिल करने के बाद उन्होंने पुणे के फर्ग्युसन कॉलेज से स्नातक किया। स्नेहा दुबे के परिवार से कोई भी सदस्य सिविल सेवा में नहीं है। 

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टपत्नी के चरित्र पर शक, झगड़ा कर मायके गई, वापस लौटने का दबाव बनाने के लिए 9 साल की बेटी की गला घोंटकर पति ने मार डाला

भारतकांस्टेबल भर्ती में पूर्व अग्निवीरों का कोटा 10 से बढ़ाकर 50 फीसदी, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएसएफ परीक्षा में की घोषणा, आयु सीमा में 5 साल तक की छूट

क्राइम अलर्टखेत में खेल रही थीं 6-8 साल की 2 मासूम बहन, चॉकलेट का लालच देकर चालक सर्वेश ने ऑटो में बैठाया और बड़ी बहन से किया हैवानियत, फ्लाईओवर से कूदा, दोनों पैर की हड्डियां टूटी

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 21 December 2025: आज मेष, वृषभ और मिथुन समेत 6 राशिवालों को आर्थिक लाभ होने के संकेत

पूजा पाठPanchang 21 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

विश्व अधिक खबरें

विश्वबांग्लादेश में उस्मान हादी की हत्या के बाद हिजाब न पहनने वाली महिलाओं पर हमलों से गुस्सा भड़का

विश्वVIDEO: बांग्लादेश के ढाका में उस्मान हादी के जनाज़े में भारी हुजूम, मुहम्मद यूनुस भी मौजूद

विश्वतोशाखाना भ्रष्टाचार मामलाः पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल के कारावास की सजा, एक-एक करोड़ रुपये जुर्माना

विश्वTaiwan: ताइपे में अज्ञात ने चाकू से हमला कर 3 लोगों की ली जान, संदिग्ध की इमारत से गिरकर मौत

विश्वBangladesh Violence: ढाका में आज युवा नेता उस्मान हादी को दफनाया जाएगा, अंतरिम सरकार ने लोगों से की शांति की अपील