वैश्विक शिक्षक पुरस्कार की प्रेरणास्त्रोत रहीं केरल की शिक्षिका मरिअम्मा वर्की का निधन

By भाषा | Updated: April 2, 2021 20:32 IST2021-04-02T20:32:00+5:302021-04-02T20:32:00+5:30

Kerala teacher Mariamma Varki who was the inspiration for Global Teacher Award passed away | वैश्विक शिक्षक पुरस्कार की प्रेरणास्त्रोत रहीं केरल की शिक्षिका मरिअम्मा वर्की का निधन

वैश्विक शिक्षक पुरस्कार की प्रेरणास्त्रोत रहीं केरल की शिक्षिका मरिअम्मा वर्की का निधन

लंदन, दो अप्रैल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिये जाने वाले ''वैश्विक शिक्षक पुरस्कार'' की प्रेरणास्त्रोत रहीं केरल की शिक्षिका मरिअम्मा वर्की का निधन हो गया। वह 89 वर्ष की थीं।

उनके बेटे एवं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के उद्यमी सन्नी वर्की ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली मरिअम्मा वर्की ने अपने पति के एस वर्की के साथ मिलकर यूएई की शिक्षा प्रणाली में जबरदस्त बदलाव किए। वह 1959 में केरल से यूएई गई थीं।

उन्होंने अरब के स्थानीय बच्चों को अंग्रेजी की शिक्षा दी। दुबई के शाही परिवार के भी कई सदस्य उनके छात्र रहे।

वैश्विक शिक्षक पुरस्कार के संस्थापक सन्नी वर्की ने कहा, '' बेहद दुख के साथ मैं अपनी माता मरिअम्मा के निधन की सूचना दे रहा हूं। वह चल गई हैं लेकिन उनकी शांति एवं सहनशीलता की भावना सदैव मेरे भीतर जीवित रहेगी।''

वर्की फाउंडेशन द्वारा हर साल शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षक को 10 लाख डॉलर का पुरस्कार दिया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala teacher Mariamma Varki who was the inspiration for Global Teacher Award passed away

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे