केंटकी के जन प्रतिनिधियों ने स्कूलों में मास्क लगाने की अनिवार्यता रद्द की

By भाषा | Updated: September 10, 2021 16:21 IST2021-09-10T16:21:31+5:302021-09-10T16:21:31+5:30

Kentucky public representatives revoke masks in schools | केंटकी के जन प्रतिनिधियों ने स्कूलों में मास्क लगाने की अनिवार्यता रद्द की

केंटकी के जन प्रतिनिधियों ने स्कूलों में मास्क लगाने की अनिवार्यता रद्द की

फ्रैंकफर्ट (अमेरिका), 10 सितंबर (एपी) अमेरिकी राज्य केंटकी के जन प्रतिनिधियों ने राज्य के स्कूलों में मास्क लगाने की अनिवार्यता को खत्म करने के लिए मतदान किया और मास्क लगाने पर फैसला लेने का अधिकार स्थानीय स्कूल बोर्डों को दे दिया।

राज्य विधायिका के विशेष सत्र में यह निर्णय राज्य में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बाद अस्पतालों में बिस्तरों की घटती संख्या के बीच आया है। विधायिका में रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों का बहुमत है, जिन्होंने वायरस की वजह से स्कूलों के बंद होने के कारण शिक्षा नीतियां तय की हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी के गवर्नर ने महामारी पर चर्चा करने के लिए विशेष सत्र बुलाया था जिसके तीसरे दिन मास्क लगाने के प्रावधानों को लेकर भावनात्मक चर्चा छिड़ गई।

गवर्नर एंडी बेशियर ने विधेयक के, स्कूलों और बाल देखभाल केंद्रों में मास्क लगाने की अनिवार्यता को खत्म करने वाले हिस्से को रोक दिया। मगर रिपब्लिकन पार्टी की बहुमत वाली विधायिका ने गवर्नर की कार्रवाई को रद्द करने के लिए अपने प्रयास तेज़ी से शुरू कर दिए।

बेशियर ने अपने संदेश में कहा कि मास्क कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षित और प्रभावी तरीका है। गवर्नर ने पहले राज्य भर में मास्क अनिवार्य करने के लिए आदेश जारी किए थे।

उन्होंने कहा है कि उनके उठाए गए कदमों से लोगों की जिंदगियां बची हैं जबकि रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों ने अत्याधिक प्रतिबंध लगाने पर उनकी आलोचना की है।

यह विशेष सत्र ऐसे समय में बुलाया गया है जब केंटकी के अस्पताल संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से दबाव में हैं। बेशियर ने बृहस्पतिवार को आगाह किया है कि राज्य भर में आईसीयू के सिर्फ 90 बिस्तर बचे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केंटकी के अस्पतालों में कर्मियों की कमी है।

स्कूल से संबंधित विधेयक राज्य के स्कूल बोर्ड की इस आवश्यकता को समाप्त कर देगा कि के-12 स्कूलों में हर कोई मास्क लगाएगा। यह विधेयक देखभाल केंद्रों में मास्क लगाने की अनिवार्यता को भी खत्म कर देगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kentucky public representatives revoke masks in schools

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे