काबुल हवाई अड्डे पर हमला, सीरियल ब्लास्ट में 40 की मौत, 120 घायल, अमेरिकी अधिकारी ने कहा-आईएस समूह जिम्मेदार, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 26, 2021 22:28 IST2021-08-26T22:01:16+5:302021-08-26T22:28:02+5:30
KABUL ATTACK: अमेरिका के एक अधिकारी का कहना है कि “निश्चित तौर पर माना जा रहा है कि” काबुल हवाई अड्डे के पास हुए बम विस्फोट के पीछे इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह का हाथ है।

काबुल हवाई अड्डे के पास हुए बम विस्फोट के पीछे इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह का हाथ है।
KABUL ATTACK: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां से निकलने की कोशिश में काबुल हवाईअड्डे के बाहर जमा हुए लोगों के बीच बृहस्पतिवार को बम धमाके में कई लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य के घायल होने की खबर है।
हमलों को लेकर रूस के अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को काबुल हवाई अड्डे के बाहर दो आत्मघाती हमले किए गए जिसमें कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई जबकि 120 लोग घायल हुए हैं। अमेरिका के एक अधिकारी का कहना है कि “निश्चित तौर पर माना जा रहा है कि” काबुल हवाई अड्डे के पास हुए बम विस्फोट के पीछे इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह का हाथ है।
More than 35 reportedly killed and 70 injured in the Kabul suicide bombing earlier today. Two back to back blasts happened near the Abbey Gate of the Hamid Karzai International Airport. Casualties likely to increase. Unconfirmed reports of US nationals also among casualties. pic.twitter.com/2yJe6HYo4P
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 26, 2021
अधिकारी ने कहा कि दो आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधरियों द्वारा बृहस्पतिवार को किये गए हमले में अमेरिका के सैनिक घायल हुए हैं। नाम उजागर न करने की शर्त पर अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस्लामिक स्टेट समूह तालिबान से अधिक चरमपंथी है और इसने असैन्य नागरिकों पर कई बार हमले किये हैं।
Extremely painful scenes from Kabul Airport Dozens of injured and dead bodies can be seen in the sewers. The number of injured and dead could be more than 100
— Aman Aly (@AmanAliKing1) August 26, 2021
Pray for #Afghanistan#ISIS Accepted #KabulAiport blast involvement pic.twitter.com/YjLFgtf6KS
काबुल धमाके में कई लोग मृत व घायल नजर आ रहे थे : प्रत्यक्षदर्शी
लोगों को हवाई मार्ग से देश से बाहर निकालने की 31 अगस्त की समयसीमा के नजदीक आने के बीच पश्चिमी राष्ट्रों ने आज दिन में हवाईअड्डे पर संभावित हमले की आशंका जताई थी। भीड़ को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमले का संदेह इस्लामिक स्टेट समूह पर जाता है, तालिबान पर नहीं जो हवाई अड्डे के दरवाजों पर भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात हैं।
हवाईअड्डे के बाहर इंतजार कर रहे अफगान नागरिक आदम खान ने धमाका हवाईअड्डे में प्रवेश के लिए इंतजार कर रहे लोगों के बीच हुआ। खान ने कहा कि वह धमाके वाली जगह से करीब 30 मीटर दूर था। उसके मुताबिक धमाके में कुछ लोग मृत और घायल नजर आ रहे थे तथा कुछ लोगों के अंगभंग हो गए थे।
BREAKING: Two explosions outside Kabul airport: https://t.co/Wqbnse576J
— NBC News (@NBCNews) August 26, 2021
• Initial blast outside airport's Abbey Gate was the "result of a complex attack" that caused "a number" of US and civilian casualties, Pentagon says
• 3 US Marines injured in that blast, per US officials
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने धमाके की पुष्टि की है लेकिन हताहतों की संख्या के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी है। अमेरिका के एक अधिकारी का कहना है कि “निश्चित तौर पर माना जा रहा है कि” काबुल हवाई अड्डे के पास हुए बम विस्फोट के पीछे इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह का हाथ है।
I strongly condemn the terrorist attack at Kabul Airport which killed and wounded a large number of the civilians. My thought and prayers are with the victims and their families at this difficult time.
— Dr. Abdullah Abdullah (@DrabdullahCE) August 26, 2021
अधिकारी ने कहा कि दो आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधरियों द्वारा बृहस्पतिवार को किये गए हमले में अमेरिका के सैनिक घायल हुए हैं। नाम उजागर न करने की शर्त पर अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस्लामिक स्टेट समूह तालिबान से अधिक चरमपंथी है और इसने असैन्य नागरिकों पर कई बार हमले किये हैं।
बृहस्पतिवार को हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के संख्या बताने वाली यह पहली आधिकारिक रिपोर्ट है। कई देशों ने आज दिन में अपने लोगों से हवाईअड्डे से दूर रहने को कहा था और उनमें से एक ने कहा था कि आत्मघाती बम धमाके की आशंका है। ऐसा लगता है कि विभिन्न देशों के पास अब महज कुछ दिन या कुछ राष्ट्रों के लिये निकासी प्रयासों को अंजाम देने के कुछ ही घंटे बचे हैं तो ज्यादातर लोगों ने इस चेतावनी को नजरंदाज किया।
We can confirm that the explosion at the Abbey Gate was the result of a complex attack that resulted in a number of US & civilian casualties. We can also confirm at least one other explosion at or near the Baron Hotel, a short distance from Abbey Gate. We will continue to update.
— John Kirby (@PentagonPresSec) August 26, 2021
कुछ देश पहले ही अफगानिस्तान से लोगों को निकालने का अभियान समाप्त कर चुके हैं और अपने सैनिकों और राजनयिकों को निकालना शुरू कर चुके हैं। तालिबान ने तय समयसीमा में निकासी अभियान के दौरान पश्चिमी बलों पर हमला नहीं करने का संकल्प जताया था। हालांकि, यह भी दोहराया है कि अमेरिका द्वारा 31 अगस्त की तय समयसीमा में सभी विदेशी सैनिकों को देश छोड़ना होगा।
ब्रिटिश सरकार ने बृहस्पतिवार को चेतावनी दी कि इस्लामिक स्टेट (आईएस या आईएसआईएस) के आतंकवादियों द्वारा अफगानिस्तान में काबुल हवाई अड्डे पर जमा लोगों को निशाना बनाकर ‘आशंकित’ हमले की ‘बहुत विश्वसनीय’ खुफिया रिपोर्ट है।
ब्रिटिश सशस्त्र बल मंत्री जेम्स हेप्पी ने दिन की शुरुआत में बीबीसी से कहा कि ‘बहुत विश्वसनीय’ खुफिया सूचना है कि अफगानिस्तान छोड़ने की कोशिश में काबुल हवाई अड्डे पर जमा हुए लोगों पर इस्लामिक स्ट्टेट जल्द ही हमला करने की योजना बना रहा है।