आतंकी हमले के डर से अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने नागरिकों को दी चेतावनी, कहा- काबुल एयरपोर्ट से तुरंत हट जाए

By दीप्ती कुमारी | Published: August 26, 2021 09:58 AM2021-08-26T09:58:40+5:302021-08-26T10:01:36+5:30

काबुल एयरपोर्ट पर हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं । ऐसे में अमेरिक, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश अपने नागिरकों को काबुल एयरपोर्ट से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं ।

kabul airport terror threat evacuation uk us autralia issues advisory for their citizens against taliban | आतंकी हमले के डर से अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने नागरिकों को दी चेतावनी, कहा- काबुल एयरपोर्ट से तुरंत हट जाए

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsअमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों ने अपने नागरिको को एयरपोर्ट से दूर रहने की सलाह दी एयरपोर्ट पर तालिबान का नियंत्रण बढ़ता जा रहा हैइन देशों को डर है कि कहीं कोई आतंकी हमला न हो

काबुल : तालिबान ने अमेरिकी सैनिकों को 31 अगस्त तक काबुल एयरपोर्ट खाली करने को कहा है । इस बीच आतंकवादी हमले के खतरे को देखते हुए ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को काबुल हवाई अड्डे की यात्रा करने के खिलाफ चेतावनी दी है । इन देशों की  तरफ से अपने नागरिकों को काबुल एयरपोर्ट से दूर रहने और फौरन सुरक्षित स्थान पर पहुंचने को कहा गया है । 

सलाह के अनुसार 31 अगस्त तक काबुल एयरपोर्ट खाली करने की बात कही गई है । ऐसे में 15 अगस्त को तालिबान के नियंत्रण के बाद से पश्चिमी देशों ने अबतक तकरीबन 80 हजार लोगों को अफगानिस्तान से बाहर निकाला है । वहीं हवाईअड्डे पर अराजकता के कारण अभी तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है । 

द गार्जियन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यूके ने "आतंकवादी हमले के बड़े जोखिम" के बारे में  चिंता व्यक्त की है और विशेष रूप से इस्लामिक स्टेट से संबद्ध समूह ISIS-K द्वारा आत्मघाती हमलों की भी आशंका जताई है । इस बीच, अमेरिका ने अफगानिस्तान में अमेरिकियों को "गेट्स के बाहर सुरक्षा खतरों के कारण" हवाई अड्डे पर यात्रा या इकट्ठा नहीं होने की सलाह दी। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा, "एबी गेट, ईस्ट गेट या नॉर्थ गेट पर रहने वालों को अब तुरंत निकलने को कहा है ।"

वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया कि अफगानिस्तान में स्थिति अत्यंत अस्थिर और खतरनाक होती जा रही है । ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने नागरिकों को हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की यात्रा न करने की सलाह दी है । सुरक्षित स्थान पर रहते हुए आगे की सलाह का इंतजार करने को कहा गया है । 

पेंटागन ने कहा है कि कई देशों ने यह सलाह एयरपोर्ट पर तालिबान के बढ़ते शासन को देकते हुए जारी की है । तालिबान काबुल एयरपोर्ट पर अपना नियंत्रण मजबूत करता जा रहा है । 
 

Web Title: kabul airport terror threat evacuation uk us autralia issues advisory for their citizens against taliban

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे