Canadian PM Justin Trudeau: भारत से विवाद, खालिस्तानी प्रोपगेंडा?, आंतरिक असंतोष को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो देंगे इस्तीफा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 6, 2025 12:50 IST2025-01-06T12:49:21+5:302025-01-06T12:50:56+5:30

Canadian PM Justin Trudeau: 53 वर्षीय प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का मानना है कि बैठक (लिबरल कॉकस) से पहले बयान देने की जरूरत है, ताकि ऐसा नहीं लगे कि अपने ही सांसदों द्वारा जबरन हटाया गया है।

Justin Trudeau live updates Canadian Prime Minister resign due dispute India Khalistani propaganda internal dissent brink Rebellion row push resignation | Canadian PM Justin Trudeau: भारत से विवाद, खालिस्तानी प्रोपगेंडा?, आंतरिक असंतोष को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो देंगे इस्तीफा

file photo

Highlightsट्रूडो तुरंत पद छोड़ देंगे या नए नेता के चुने जाने तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे।नया नेता नहीं चुन लिया जाता, ट्रूडो तब तक अपने पद पर बने रहेंगे।लगातार घटती जा रही है और अक्टूबर के अंत तक देश में चुनाव होने हैं। 

Canadian PM Justin Trudeau: मीडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पार्टी में आंतरिक असंतोष और लोकप्रियता में कमी आने के कारण कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस सप्ताह लिबरल पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे सकते हैं। ‘ग्लोब एंड मेल’ समाचार पत्र ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रूडो कब पद छोड़ेंगे, लेकिन बुधवार को होने वाली एक अहम बैठक से पहले उनके इस्तीफे की उम्मीद है। ट्रूडो 2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री से बातचीत करने वाले एक सूत्र ने कहा कि 53 वर्षीय ट्रूडो का मानना है कि पार्टी की बैठक (लिबरल कॉकस) से पहले उन्हें एक बयान देने की जरूरत है, ताकि ऐसा नहीं लगे कि उन्हें अपने ही सांसदों द्वारा जबरन हटाया गया है।

सूत्रों ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रूडो तुरंत पद छोड़ देंगे या नए नेता के चुने जाने तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि लिबरल पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी नेतृत्व के मुद्दों पर निर्णय लेगी और इस सप्ताह उसकी बैठक प्रस्तावित है। रविवार को एक सूत्र ने कहा कि उनका अनुमान ​​है कि जब तक कोई नया नेता नहीं चुन लिया जाता, ट्रूडो तब तक अपने पद पर बने रहेंगे।

लिबरल पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि नेतृत्व का फैसला करने में कम से कम तीन महीने लगेंगे, हालांकि पार्टी संविधान में कम से कम चार महीने का प्रावधान है। ट्रूडो के इस्तीफे की खबर ऐसे समय में आई है जब देश में उनकी लोकप्रियता लगातार घटती जा रही है और अक्टूबर के अंत तक देश में चुनाव होने हैं। 

Web Title: Justin Trudeau live updates Canadian Prime Minister resign due dispute India Khalistani propaganda internal dissent brink Rebellion row push resignation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे