लाइव न्यूज़ :

पुतिन से बाइडन को 2021 में मिला सबसे महंगा उपहार, जानें अन्य विदेशी नेताओं के तोहफों के बारे में

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 24, 2023 16:35 IST

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को साल 2021 में एक सबसे महंगा उपहार मिला था।

Open in App
ठळक मुद्देबाइडन ने इस उपहार को इस आधार पर स्वीकार किया कि ऐसा करने से इनकार करना रूस और अमेरिका दोनों के लिए शर्मनाक होगा।रिपोर्ट के अनुसार, महंगे डेस्क सेट को बाद में राष्ट्रीय अभिलेखागार में स्थानांतरित कर दिया गया है।जून के अंत में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी और उनकी पत्नी ने बाइडन और उनकी पत्नी को तोहफा दिया था।

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से साल 2021 में एक सबसे महंगा उपहार मिला था। स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ द चीफ ऑफ प्रोटोकॉल के अनुसार, यह एक अनोखा रूसी पेन और डेस्क सेट था, जिसकी कीमत 12,000 डॉलर (9.9 लाख रुपये) थी। 

वहीं, बाइडन ने पुतिन को अपने सिग्नेचर एविएटर सनग्लासेस के साथ देश के आधिकारिक स्तनपायी अमेरिकी बाइसन की एक क्रिस्टल मूर्ति भी उपहार में दी। गुरुवार को जारी सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, उस साल बाइडन और प्रशासन के अन्य अधिकारियों को मिले कई तोहफों में से एक "खोलुय लैकर मिनिएचर वर्कशॉप डेस्क राइटिंग सेट एंड पेन" था।

72 पन्नों की रिपोर्ट "उन तरीकों पर अंतर्दृष्टि प्रदान करती है जिनमें विदेशी नेता व्हाइट हाउस के साथ कूटनीति को निजीकृत करने की कोशिश करते हैं।" बाइडन ने इस उपहार को इस आधार पर स्वीकार किया कि ऐसा करने से इनकार करना रूस और अमेरिका दोनों के लिए शर्मनाक होगा। रिपोर्ट के अनुसार, महंगे डेस्क सेट को बाद में राष्ट्रीय अभिलेखागार में स्थानांतरित कर दिया गया है।

बाइडन को सितंबर 2021 में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से 700 डॉलर (लगभग 57,000 रुपए ) का अमेरिकी झंडा मिला था। जून 2021 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने बाइडन को खुद का चांदी से बना एक चित्र भेंट किया, जिसकी अनुमानित कीमत 2,200 डॉलर (1.8 लाख रुपये) थी। 

रिपोर्ट के अनुसार, जून के अंत में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी और उनकी पत्नी ने बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन को 28,800 डॉलर (23 लाख रुपये) कीमत के सिल्क कारपेट दिए थे। अमेरिका में संघीय कानून के अनुसार, विदेश विभाग को 415 डॉलर (लगभग 34,000 रुपए) से अधिक के किसी भी उपहार का खुलासा करना चाहिए जो विदेशी गणमान्य व्यक्तियों ने शीर्ष अधिकारियों को प्रस्तुत किया है।

टॅग्स :जो बाइडनव्लादिमीर पुतिनअफगानिस्तानवोलोदिमीर जेलेंस्की
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए