भारत में अमेरिकी राजदूत रहे रिचर्ड वर्मा को राष्ट्रपति बाइडन ने शीर्ष राजनयिक पद के लिए नामित किया
By भाषा | Updated: December 24, 2022 09:52 IST2022-12-24T09:35:38+5:302022-12-24T09:52:06+5:30
हार्वर्ड विश्वविद्यालय में लक्ष्मी मित्तल साउथ एशिया इंस्टीट्यूट में विशेषज्ञ और मशहूर वकील रौनक डी देसाई ने कहा, राजदूत वर्मा विदेश विभाग में दूसरे नंबर के अधिकारी बनने के लिए एकदम योग्य हैं।

Indian American Richard Verma/ photo: ANI
वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल के अमेरिकी वकील एवं राजनयिक रिचर्ड वर्मा को एक शीर्ष कूटनीतिक पद के लिए नामित किया है। वर्मा (54) अभी मुख्य विधि अधिकारी और मास्टरकार्ड में हेड ऑफ ग्लोबल पब्लिक पॉलिसी हैं। अगर सीनेट उनके नाम पर मुहर लगाती है तो वह प्रबंधन एवं संसाधनों के उप विदेश मंत्री पद पर तैनात होंगे जिससे वह विदेश विभाग में शीर्ष पद पर तैनात होने वाले भारतीय-अमेरिकी बन जाएंगे।
कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं रिचर्ड वर्मा
बाइडन ने शुक्रवार को वर्मा के नामांकन की घोषणा की थी। वह 16 जनवरी 2015 से 20 जनवरी 2017 तक भारत में अमेरिका के राजदूत भी रहे। रिचर्ड ओबामा प्रशासन के दौरान विधायी मामलों के लिए सहायक विदेश मंत्री भी रह चुके हैं। इससे पहले वह अमेरिकी सीनेटर हैरी रीड के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी रह चुके हैं।
वर्मा विदेश विभाग में दूसरे नंबर के अधिकारी बनने के लिए एकदम योग्यः मशहूर वकील रौनक डी देसाई
हार्वर्ड विश्वविद्यालय में लक्ष्मी मित्तल साउथ एशिया इंस्टीट्यूट में विशेषज्ञ और मशहूर वकील रौनक डी देसाई ने कहा, ‘‘राजदूत वर्मा विदेश विभाग में दूसरे नंबर के अधिकारी बनने के लिए एकदम योग्य हैं। उनके अनुभव और दूरदृष्टि की व्यापकता उन्हें दुनियाभर में अमेरिकी हितों और मूल्यों को बढ़ावा देने तथा उनकी रक्षा करने में एक शक्तिशाली नेता बनाती है।’’