नाटो शिखर सम्मेलन में जो बाइडन ने गलती से जेलेंस्की को पुतिन और कमला हैरिस को बताया ट्रंप, देखें वीडियो

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 12, 2024 09:12 IST2024-07-12T09:10:59+5:302024-07-12T09:12:27+5:30

वॉशिंगटन में नाटो शिखर सम्मेलन के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बाइडन ने एक अलग कार्यक्रम में यूक्रेन के वलोडिमिर जेलेंस्की को गलती से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बताया तो वहीं दूसरी ओर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डोनाल्ड ट्रंप बताया।

Joe Biden Mistakenly Identifies Zelenskyy As Putin And Kamala Harris As Trump At NATO Summit Watch Video | नाटो शिखर सम्मेलन में जो बाइडन ने गलती से जेलेंस्की को पुतिन और कमला हैरिस को बताया ट्रंप, देखें वीडियो

नाटो शिखर सम्मेलन में जो बाइडन ने गलती से जेलेंस्की को पुतिन और कमला हैरिस को बताया ट्रंप, देखें वीडियो

Highlightsअमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान अपने पद से हटने की बढ़ती मांग के बीच बड़ी गलतियां कीं।न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उनके जवाब पर पत्रकारों ने हांफना और कराहना शुरू कर दिया।बाइडन ने खुद को सुधारने से पहले नाटो समारोह में जेलेंस्की को पुतिन के रूप में पेश किया था।

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान अपने पद से हटने की बढ़ती मांग के बीच बड़ी गलतियां कीं। वॉशिंगटन में नाटो शिखर सम्मेलन के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बाइडन ने एक अलग कार्यक्रम में यूक्रेन के वलोडिमिर जेलेंस्की को गलती से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बताया तो वहीं दूसरी ओर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डोनाल्ड ट्रंप बताया।

यह पूछे जाने पर कि क्या हैरिस डोनाल्ड ट्रंप को हरा सकती हैं यदि उन्होंने दोबारा चुनाव न लड़ने का फैसला किया, तो बाइडन ने कहा: "मैं उपराष्ट्रपति ट्रंप को उपराष्ट्रपति बनने के लिए नहीं चुनता अगर मुझे नहीं लगता कि वह राष्ट्रपति बनने के लिए योग्य नहीं हैं।" न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उनके जवाब पर पत्रकारों ने हांफना और कराहना शुरू कर दिया।

कई बार फिसली है जुबान

बाइडन ने खुद को सुधारने से पहले नाटो समारोह में जेलेंस्की को पुतिन के रूप में पेश किया था। उन्होंने कहा, "अब मैं इसे यूक्रेन के राष्ट्रपति को सौंपना चाहता हूं, जिनमें जितना साहस है उतना ही दृढ़ संकल्प भी है। देवियों और सज्जनों, राष्ट्रपति पुतिन।" उन्होंने तुरंत खुद को सुधारते हुए कहा, "मेरा ध्यान राष्ट्रपति पुतिन को हराने पर है, हमें इसके बारे में चिंता करनी होगी।"

शिखर सम्मेलन में साथी नेताओं ने बाइडन के बारे में सवाल उठाए हैं, और उनके जवाब काफी हद तक सहायक रहे हैं।

Web Title: Joe Biden Mistakenly Identifies Zelenskyy As Putin And Kamala Harris As Trump At NATO Summit Watch Video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे