नाटो शिखर सम्मेलन में जो बाइडन ने गलती से जेलेंस्की को पुतिन और कमला हैरिस को बताया ट्रंप, देखें वीडियो
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 12, 2024 09:12 IST2024-07-12T09:10:59+5:302024-07-12T09:12:27+5:30
वॉशिंगटन में नाटो शिखर सम्मेलन के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बाइडन ने एक अलग कार्यक्रम में यूक्रेन के वलोडिमिर जेलेंस्की को गलती से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बताया तो वहीं दूसरी ओर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डोनाल्ड ट्रंप बताया।

नाटो शिखर सम्मेलन में जो बाइडन ने गलती से जेलेंस्की को पुतिन और कमला हैरिस को बताया ट्रंप, देखें वीडियो
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान अपने पद से हटने की बढ़ती मांग के बीच बड़ी गलतियां कीं। वॉशिंगटन में नाटो शिखर सम्मेलन के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बाइडन ने एक अलग कार्यक्रम में यूक्रेन के वलोडिमिर जेलेंस्की को गलती से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बताया तो वहीं दूसरी ओर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डोनाल्ड ट्रंप बताया।
HE CANNOT BE STOPPED!!
— DD Geopolitics (@DD_Geopolitics) July 11, 2024
Biden: "I wouldn't have picked Vice President Trump to be Vice President if she's not qualified to be President." pic.twitter.com/KXaEI3KBWr
यह पूछे जाने पर कि क्या हैरिस डोनाल्ड ट्रंप को हरा सकती हैं यदि उन्होंने दोबारा चुनाव न लड़ने का फैसला किया, तो बाइडन ने कहा: "मैं उपराष्ट्रपति ट्रंप को उपराष्ट्रपति बनने के लिए नहीं चुनता अगर मुझे नहीं लगता कि वह राष्ट्रपति बनने के लिए योग्य नहीं हैं।" न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उनके जवाब पर पत्रकारों ने हांफना और कराहना शुरू कर दिया।
कई बार फिसली है जुबान
बाइडन ने खुद को सुधारने से पहले नाटो समारोह में जेलेंस्की को पुतिन के रूप में पेश किया था। उन्होंने कहा, "अब मैं इसे यूक्रेन के राष्ट्रपति को सौंपना चाहता हूं, जिनमें जितना साहस है उतना ही दृढ़ संकल्प भी है। देवियों और सज्जनों, राष्ट्रपति पुतिन।" उन्होंने तुरंत खुद को सुधारते हुए कहा, "मेरा ध्यान राष्ट्रपति पुतिन को हराने पर है, हमें इसके बारे में चिंता करनी होगी।"
BIDEN: "Ladies and gentlemen, President Putin" 😳 pic.twitter.com/pId2QZ3Ao0
— RNC Research (@RNCResearch) July 11, 2024
शिखर सम्मेलन में साथी नेताओं ने बाइडन के बारे में सवाल उठाए हैं, और उनके जवाब काफी हद तक सहायक रहे हैं।