जो बाइडन से हुई फिर गलती, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को 'व्लादिमीर' कहकर किया संबोधित, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 13, 2023 13:30 IST2023-07-13T13:26:02+5:302023-07-13T13:30:12+5:30
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की जुबान फिसलते दुनिया ने कई बार देखा है। ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वे यूक्रेन के राष्ट्रपति को व्लादिमीर कहकर संबोधित करते हैं।

जो बाइडन से हुई फिर गलती, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को 'व्लादिमीर' कहकर किया संबोधित, देखें वीडियो
न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमिर जेलेंस्की से बात करते हुए उन्हें व्लादिमीर कहकर संबोधित करते हैं।
बाइडन की यह टिप्पणी लिथुआनिया के विनियस में वार्षिक नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान आई, जिसके एक दिन बाद जेलेंस्की ने यूक्रेन को उत्तरी अटलांटिक गठबंधन में शामिल होने का निमंत्रण नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई थी और फिर तुरंत इससे पीछे भी हट गए।
बाइडन ने लिथुआनियाई राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, 'व्लादिमीर और मैं...।' हालांकि कुछ ही सेकेंड में अमेरिकी राष्ट्रपति को अपनी गलती का अहसास हो गया।
बाइडन ने इसके बाद खुद को सही करते हुए कहा, 'जब मैं यूक्रेन में था और जब हम अन्य स्थानों पर मिले थे, तब जेलेंस्की और मैंने इस बारे में बात की थी कि हम किस तरह की गारंटी दे सकते हैं।' बाइडन के ये बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं।
🚨🌎 Biden calls ‘Zelensky’ - VLADIMIR 🤡🚨
— Concerned Citizen (@cotupacs) July 12, 2023
Simply unbelievable. pic.twitter.com/Iqo2omXIrj
बता दें कि 'वलोदोमिर' और 'व्लादिमीर' एक ही नाम के अलग-अलग रूप हैं। उन दोनों का अर्थ है 'विश्व का शासक', या 'शांति का शासक'। यह पहली बार नहीं था कि बाइडेन ने यूक्रेन से संबंधित गलत बयान दिया हो।
बाइडन ने अपने 2022 स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन के दौरान गलती से "यूक्रेनी" को "ईरानी" कह दिया था। उन्होंने कहा था, 'पुतिन कीव को टैंकों से घेर सकते हैं, लेकिन वह कभी भी ईरानी लोगों के दिल और आत्मा को जीत नहीं पाएंगे।'
अभी पिछले महीने ही बिडेन ने 12 घंटे में दो बार यूक्रेन की जगह इराक का नाम लिया था। एक अवसर पर, उन्होंने व्हाइट हाउस के लॉन में संवाददाताओं से कहा कि "पुतिन स्पष्ट रूप से इराक में युद्ध हार रहे हैं।"