नई दिल्ली: अमरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गाजा के शहर राफाह में इजरायली-अमेरिकी 6 बंधकों की हत्या को लेकर कहा कि यह बहुत हिला देने वाला दृश्य है। अब किसी भी हालत में इस तरह के दृश्य को रोका जाना चाहिए, इसे उचित समझौते के तहत अब रोक देना चाहिए। गौरतलब है कि इन सभी की हत्या गाजा-पट्टी में हुई और इसमें हमास नेताओं का हाथ है, ऐसा राष्ट्रपति जो बाइडन ने माना।
31 अगस्त को जो बाइडन ने धमकी भरे लहजे में सभी को छोड़ देने के लिए हमास नेताओं को चेतावनी दी है। उन्होंने ये भी माना कि इसके पीछे हमास से जुड़े आतंकियों का हाथ है। उन्होंने फिलिस्तीनी समूह द्वारा बंधक बनाए गए शेष बचे लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए समझौते पर दिन-रात काम करने की कसम भी खाई।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि इजरायली सेना ने छह लाशों को रिकवर किया, जो उन्हें रफाह शहर की टनल के जरिए प्राप्त हुई। इसके पीछे हमास के हाथ होने की संभावना बार-बार जताते हुए अपना गुस्सा करते हुए विरोध जताया।
व्हाइट हाउस में दिए अपने बयान में उन्होंने कहा, हमास आतंकवादियों के द्वारा मारे गए इजरायली-अमेरिकन लोगों में एक अमेरिकन भी शामिल था, जिसे लेकर वो काफी गुस्से में दिखे। अमेरिका राष्ट्रपति ने उनका नाम बोलते कहा कि हैरिश गोल्डबर्ग-पोलिन है।
इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी के बयान को दोहराते कहा कि टाइम्स ऑफ इजरायल कहा कि 6 बंधकों को दक्षिणी गाजा के राफाह शहर से कवर किया। रिपोर्ट में बताया गया कि आईडीएफ ग्रुप के मौके पर पहुंचने से पहले उनकी बुरी तरह से हत्या की गई थी।