चिनफिंग और पुतिन ने अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा की

By भाषा | Updated: August 25, 2021 23:12 IST2021-08-25T23:12:48+5:302021-08-25T23:12:48+5:30

Jinping and Putin discuss the situation in Afghanistan | चिनफिंग और पुतिन ने अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा की

चिनफिंग और पुतिन ने अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा की

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बुधवार को अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से कहा कि बीजिंग अफगान मुद्दे पर मास्को और व्यापक अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ संचार और समन्वय को मजबूत करने के लिए तैयार है। चिनफिंग ने अफगानिस्तान में समावेशी सरकार का आह्वान किया जो सभी आतंकवादी समूहों से खुद को ‘‘पूरी तरह से अलग’’ कर ले। चिनफिंग ने बुधवार को पुतिन से फोन पर बात की और तालिबान के सत्ता पर कब्जा करने के बाद अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रूसी राष्ट्रपति के साथ अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा करने के एक दिन बाद चिनफिंग और पुतिन के बीच फोन पर चर्चा हुई। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार, चिनफिंग ने पुतिन से कहा कि चीन रूस और व्यापक अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ अफगान मुद्दे पर संचार और समन्वय को मजबूत करने के लिए तैयार है। ‘ग्लोबल टाइम्स’ की खबर के अनुसार पुतिन ने कहा, ‘‘अफगान स्थिति में मौजूदा बदलावों से पता चलता है कि बाहरी ताकतों द्वारा अपने राजनीतिक मॉडल को जबरन प्रोत्साहित करना कुछ देशों में नहीं चला और यह केवल इन देशों में विनाश और आपदा लाएगा। अफगान मुद्दे पर रूस और चीन समान रुख और हित साझा करते हैं।’’ इस बीच, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन और अफगान तालिबान के बीच ‘‘सुचारू एवं प्रभावी संचार’’ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jinping and Putin discuss the situation in Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे