झुम्पा लाहिड़ी की अगली पुस्तक अनुवादक के रूप में उनके काम को उजागर करेगी

By भाषा | Updated: September 13, 2021 20:35 IST2021-09-13T20:35:44+5:302021-09-13T20:35:44+5:30

Jhumpa Lahiri's next book will highlight her work as a translator | झुम्पा लाहिड़ी की अगली पुस्तक अनुवादक के रूप में उनके काम को उजागर करेगी

झुम्पा लाहिड़ी की अगली पुस्तक अनुवादक के रूप में उनके काम को उजागर करेगी

न्यूयॉर्क, 13 सितंबर (एपी) पुलित्जर पुरस्कार विजेता लेखिका झुम्पा लाहिड़ी की अगली पुस्तक अनुवादक के रूप में उनके काम को रेखांकित करेगी।

प्रिंसटन यूनिवर्सिटी प्रेस ने सोमवार को घोषणा की कि लाहिड़ी की अगली किताब ‘‘ट्रांसलेटिंग माईसेल्फ एंड अदर्स’’ अगले वसंत में आएगी। लाहिड़ी लगभग एक दशक तक रोम में रही हैं और उनकी अनुवाद रचनाओं में ‘‘द पेंगुइन बुक ऑफ इटालियन शॉर्ट स्टोरीज’’ और उनका उपन्यास ‘‘व्हेयरबाउट्स’’ शामिल है, जिसे उन्होंने पहली बार इतालवी में लिखा था।

उनकी नई पुस्तक में अनुवाद के अर्थ पर लेख, उनके स्वयं के लेखन का अनुवाद और प्राचीन रोम से एक ग्रंथ ओविड के ‘‘मेटामोर्फोसेस’’ का अनुवाद करने का उनका सपना शामिल होंगे।

लाहिड़ी के उपन्यासों में पुलित्जर-विजेता कहानी संग्रह ‘‘द इंटरप्रेटर ऑफ मैलाडीज’’ और उपन्यास ‘‘द नेमसेक’’ और ‘‘अनकस्टम्ड अर्थ’’ शामिल हैं। उन्होंने 2019 से प्रिंसटन के रचनात्मक लेखन कार्यक्रम का निर्देशन किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jhumpa Lahiri's next book will highlight her work as a translator

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे