जापान के पोत मालिक ने कंटेनर मालिकों से स्वेज की क्षतिपूर्ति साझा करने के लिए कहा
By भाषा | Updated: April 30, 2021 18:59 IST2021-04-30T18:59:07+5:302021-04-30T18:59:07+5:30

जापान के पोत मालिक ने कंटेनर मालिकों से स्वेज की क्षतिपूर्ति साझा करने के लिए कहा
टोक्यो, 30 अप्रैल (एपी) एक बड़े कंटेनर जहाज के जापानी मालिक ने उस पर लदे माल के मालिकों से कहा है कि मिस्र के अधिकारियों द्वारा मांगे गए मुआवजे में वे भी सहयोग दें। इस जहाज ने करीब एक सप्ताह तक स्वेज नहर को जाम कर दिया था जिससे मिस्र को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ था।
शोई किसेन कैशा लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने माल के मालिकों से मुआवजे की रकम में सहयोग देने के लिए कहा है। मुआवजा साझा करने की योजना अकसर समुद्री दुर्घटना में होती है जो बीमा से कवर होती है।
कंपनी ने कहा कि इसने जहाज पर करीब 18 हजार कंटेनर मालिकों से कहा है कि करीब 91.6 करोड़ डॉलर के मुआवजे के भुगतान में वे भी योगदान करें।
जहाज के मालिक ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में उन्होंने मिस्र के अधिकारियों के साथ मुआवजा पर समझौता कर रहे थे। जहाज ‘एवर गिवेन’ ग्रेटर बिटर लेक में खड़ा है और जब तक मुआवजे का भुगतान नहीं कर दिया जाता तब तक उसे वहां से जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।