जापान के प्रधानमंत्री मिले फाइजर के सीईओ से, टीके निरंतर मुहैया कराने का अनुरोध किया

By भाषा | Updated: July 23, 2021 15:13 IST2021-07-23T15:13:56+5:302021-07-23T15:13:56+5:30

Japan's Prime Minister meets Pfizer's CEO, requests to provide vaccines continuously | जापान के प्रधानमंत्री मिले फाइजर के सीईओ से, टीके निरंतर मुहैया कराने का अनुरोध किया

जापान के प्रधानमंत्री मिले फाइजर के सीईओ से, टीके निरंतर मुहैया कराने का अनुरोध किया

तोक्यो, 23 जुलाई (एपी) जापान के प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को फ्राइजर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के साथ मुलाकात की और यह सुनश्चित करना चाहा कि दवा निर्माता वक्त पर कोविड-19 रोधी टीके देश को मुहैया कराएं क्योंकि देश में महामारी के बढ़ते मामलों के बीच टीकों की आपूर्ति चिंता का विषय है।

ओलंपिक खेलों के उद्घाटन के अवसर पर तोक्यो में मौजूद फाइजर इंक के सीईओ एल्बर्ट बोउर्ला का प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने आकासाका पैलेस में स्वागत किया। आमतौर पर इस महल में राष्ट्र प्रमुखों का स्वागत किया जाता है। सुगा ने फाइजर के प्रमुख का स्वागत ऐसे वक्त में किया है जब देश में स्थानीय अधिकारी केन्द्र सरकार पर टीकाकरण अभियान में तेजी लाने और आपूर्ति में निरंतरता बनाए रखने का दबाव बना रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह नाश्ते के वक्त दोनों के बीच करीब एक घंटे की मुलाकात के दौरान सुगा ने जापान में संक्रमण के हालात और टीकों की स्थिति पर उन्हें जानकारी दी। सुगा ने सीईओ से टीकों की निरंतर आपूर्ति करने का अनुरोध किया और कहा कि टीके सामाजिक और आर्थिक गतिविधियां शुरू करने का ‘‘ट्रंप कार्ड’’ हैं।

गौरतलब है कि जापान ने फाइजर के साथ जून तक दस करोड़ टीके प्राप्त करने का करार किया है। इसके अतिरिक्त जुलाई से सितंबर के बीच सात करोड़ अतिरिक्त टीके उसे मिलने हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Japan's Prime Minister meets Pfizer's CEO, requests to provide vaccines continuously

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे