जापान को मिला नया राजा, अकिहितो ने अपने बड़े बेटे नारुहितो को सौंपी गद्दी
By भाषा | Updated: April 30, 2019 14:07 IST2019-04-30T14:07:23+5:302019-04-30T14:07:23+5:30

जापान को मिला नया राजा, अकिहितो ने अपने बड़े बेटे नारुहितो को सौंपी गद्दी
जापान के सम्राट अकिहितो सुनहरे-भूरे रंग के पारंपरिक लिबास और काले रंग की परंपरागत जापानी टोपी पहने मंगलवार को राजपरिवार के प्रार्थना स्थल पर पहुंचे। इसके साथ ही उनके पद त्यागने से जुड़े रीति-रिवाजों की शुरुआत हो गई।
दुनिया के सबसे पुराने राज परिवार में 200 साल में पहली बार कोई सम्राट अपना पद राजी-खुशी छोड़ रहे हैं। अकिहितो अपना ‘क्राइसैंथिमम थ्रोन’ अपने सबसे बड़े बेटे युवराज नारुहितो (59) को सौंप रहे हैं। नारुहितो बुधवार को एक अलग समारोह में सम्राट का पद ग्रहण करेंगे, इसके साथ ही ‘रेइवा’ नामक नए राजशाही युग की शुरुआत होगी।
यह युग नारुहितो के पूरे शासनकाल तक जारी रहेगा। सम्राट अकिहितो मंगलवार को अपने पूर्वर्जों और देवी शिन्तो से जुड़े विभिन धार्मिक स्थलों पर गए और उन्हें अपने पद त्यागने के फैसले के बारे में बताया। स्थानीय समयानुसार शाम करीब पांच बजे रीति-रिवाज शुरू हुए।
85 वर्षीय सम्राट इम्पीरियल पैलेस में आयोजित एक समारोह के दौरान राजपरिवार के सदस्यों और सरकार के वरिष्ठजनों को अपने फैसले से अवगत कराएंगे। सम्राट का कार्यकाल मंगलवार रात 12 बजे समाप्त हो जाएगा। उसके बाद बुधवार को युवराज नारुहितो को राजपरिवार की तलवार, मूल्यवान आभूषण और राजपरिवार की मुहर सौंपी जाएगी।