जापान देगा भारत को कोविड-19 के विरूद्ध जंग में 93 लाख डॉलर की शीत श्रृंखला प्रणाली सहायता
By भाषा | Updated: June 25, 2021 16:50 IST2021-06-25T16:50:59+5:302021-06-25T16:50:59+5:30

जापान देगा भारत को कोविड-19 के विरूद्ध जंग में 93 लाख डॉलर की शीत श्रृंखला प्रणाली सहायता
टोक्यो, 25 जून जापान ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह भारत को कोविड-19 के विरूद्ध उसकी जंग में मदद पहुंचाने के लिए 93 लाख डॉलर मूल्य के प्रशीतन श्रृंखला उपकरण एवं अन्य संबद्ध सहायता प्रदान करेगा।
जापान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि जापान की आपात अनुदान सहायता योजना के तहत भारत को शीत भंडारण सुविधाएं जैसे मेडिकल उपकरण समेत प्रशीतन श्रृंखला उपकरण प्रदान किया जाएगा। यह सहायता संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) के माध्यम से हर देश में टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए ‘आखिरी छोर पर सहयोग’ सुविधा के तहत मुहैया करायी जाएगी।
भारत में शुक्रवार को कोविड-19 के 51,667 नये मरीज सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 3,01,34,445 हो गये। शुक्रवार को 1329 मरीजों की जान चली गयी और अबतक 3,93,310 लोग इस वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं।
जापान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 महामारी पर काबू पाने के लिए विकासशील देशों समेत दुनिया में टीकों तक समान पहुंच और टीकाकरण में तेजी अंतररराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक साझी चुनौती है।
बयान के अनुसार जापान ने टीकों की खरीद के लिए अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के तहत कोवैक्स सुविधा के क्रियान्वयन में अगुवाई की है और हाल ही में उसने 20 करोड़ डॉलर के वर्तमान सहयोग के अलावा 80 करोड़ डॉलर के वित्तीय योगदान की घोषणा की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।