जापान ने रखा अक्टूबर-नवंबर तक पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य

By भाषा | Updated: August 29, 2021 10:03 IST2021-08-29T10:03:30+5:302021-08-29T10:03:30+5:30

Japan targets full vaccination by October-November | जापान ने रखा अक्टूबर-नवंबर तक पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य

जापान ने रखा अक्टूबर-नवंबर तक पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य

तोक्यो, 29 अगस्त (एपी) जापान ने अक्टूबर या नवंबर में अपनी आबादी के पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य रखा है और टीकाकरण कार्यक्रम के प्रभारी मंत्री तारो कोनो ने कोरोना वायरस के लिए समय से बूस्टर टीके उपलब्ध कराने का रविवार को वादा किया। उन्होंने कहा कि जुलाई तक दूसरी खुराक ले चुके चिकित्साकर्मियों और बुजुर्गों के लिए फाइजर और मोडर्ना के बूस्टर टीके अगले साल की शुरुआत में आ जाएंगे। कोनो ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित ‘फ्यूजी टीवी’ के एक कार्यक्रम में कहा, “जापान ने 80 प्रतिशत टीकाकरण स्तर का लक्ष्य रखा है।’’ उन्होंने कहा कि टीकाकरण के साक्ष्य के लिए डिजिलट प्रणाली इस साल के अंत तक उपलब्ध करा दी जाएगी। टीकाकरण के मामले में जापान विकसित देशों में पिछड़ा हुआ है जहां अब उसकी 43 प्रतिशत आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं और कोरोना वायरस से संक्रमित 1,18,000 से अधिक लोग अस्पतालों में भर्ती होने को लेकर घरों में प्रतीक्षा कर रहे हैं। जापान में कोविड-19 से 15,800 लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Japan targets full vaccination by October-November

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tokyojapanजापान