जेमी ली कर्टिस को वेनिस फिल्म महोत्सव में लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा जाएगा

By भाषा | Updated: June 30, 2021 18:12 IST2021-06-30T18:12:18+5:302021-06-30T18:12:18+5:30

Jamie Lee Curtis to be honored with Lifetime Achievement Award at Venice Film Festival | जेमी ली कर्टिस को वेनिस फिल्म महोत्सव में लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा जाएगा

जेमी ली कर्टिस को वेनिस फिल्म महोत्सव में लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा जाएगा

वेनिस, 30 जून हॉलीवुड की दिग्गज स्टार जैमी ली कर्टिस को वेनिस फिल्म महोत्सव,2021 में लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार गोल्डन लायन से सम्मानित किया जाएगा।

आयोजकों ने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा कि यह निर्णय 'बाइएनिएल डी वेनेजिया' के बोर्ड ने लिया है, जिसने महोत्सव के निदेशक अल्बर्टो बारबेरा के प्रस्ताव को स्वीकार किया। कर्टिस को उनकी फिल्म ‘हैलोविन किल्स’ की स्क्रीनिंग से पहले आठ सितंबर को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

अभिनेत्री (62) ने कहा कि वह इस पुरस्कार के लिए चुनी जाने से ‘बेहद खुश’ हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए असंभव सा प्रतीत होता है कि उन्हें ‘लाइफटाइम एचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jamie Lee Curtis to be honored with Lifetime Achievement Award at Venice Film Festival

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे