लाइव न्यूज़ :

जयशंकर ने कई देशों के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की; द्विपक्षीय मुद्दों, कोविड-19 पर चर्चा हुई

By भाषा | Updated: June 30, 2021 00:12 IST

Open in App

मटेरा (इटली), 29 जून विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को जी-20 मंत्रिस्तरीय बैठक के इतर अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, कनाडा, सऊदी अरब, इटली, मैक्सिको और यूरोपीय संघ के अपने समकक्षों के साथ मुलाकात की और उनके साथ कोविड-19 की स्थिति तथा परस्पर हित वाले वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।

दो राष्ट्रों के दौरे के दूसरे चरण में सोमवार को यूनान से इटली पहुंचे जयशंकर ने जी-20 मंत्रिस्तरीय बैठक के इतर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत एवं अफगानिस्तान के हालात को लेकर चर्चा की।

जयशंकर ने ट्वीट करके कहा कि मटेरा में ब्लिंकन के साथ मुलाकात में हिंद-प्रशांत और अफगानिस्तान के हालत पर चर्चा हुई।

इससे पहले दिन में भारतीय विदेश मंत्री ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘आज सुबह ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब से मुलाकात की। अपने द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति पर चर्चा की। वैश्विक, क्षेत्रीय मुद्दों, कोविड-19 और जलवायु के संबंध में कार्रवाई पर चर्चा की।’’

इसके बाद दिन में विदेश मंत्री ने इटली के अपने समकक्ष लुइगी डी मायो से मुलाकात की और ‘‘जी-20 विदेश मंत्रियों की इटली में सफल बैठक’’ आयोजित करने के लिए उन्हें बधाई दी।

जयशंकर ने एक और ट्वीट कर कहा, ‘‘अपने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया।’’

उन्होंने मैक्सिको के अपने समकक्ष मार्सेलो इबरार्ड सी. से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों में तेजी लाने पर सहमत हुए।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड के समय में दवाओं के क्षेत्र में हमारा सहयोग महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने जापान के विदेश मंत्री तोशीमित्शु मोतेगी से मुलाकात की और क्वाड, टू प्लस टू और कोविड-19 पर चर्चा की। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘जापान के विदेश मंत्री मोतेगी के साथ चर्चा हुई। क्वाड, टू प्लस टू और कोविड-19 पर चर्चा की।’’

उन्होंने सऊदी अरब के अपने समकक्ष फैसल बिन फरहान के साथ भी बातचीत की जिस दौरान कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा हुई और विमानों की जल्द आवाजाही बहाल करने का आग्रह किया।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान के साथ सौहार्दपूर्ण बैठक हुई। कोविड की स्थिति पर चर्चा की और विमानों की आवाजाही जल्द बहाल करने की अपील की। रणनीतिक भागीदारी और क्षेत्रीय स्थिति को लेकर भी वार्ता हुई।’’

बाद में जयशंकर ने कनाडा के विदेश मंत्री मार्क गार्नियू से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता की।

विदेश मंत्री ने यूरोपीय संघ के विदेश मामलों के उच्च प्रतिनिधि जोसेप बोरेल फोनटेलेस से भी मुलाकात की। बैठक के बाद उन्होंने कहा, ‘‘नेताओं के शिखर सम्मेलन के एजेंडा पर चर्चा की। टीका उत्पादन एवं पहुंच पर बातचीत हुई। यूरोप यात्रा के लिए कोविशील्ड को अधिकृत करने पर बात हुई। हम आगे भी बातचीत जारी रखेंगे।’’

जी-20 शिखर सम्मेलन इटली में अक्टूबर में आयोजित होगा। भारत 2022 में जी-20 की अध्यक्षता कर सकता है। जी-20 एक प्रभावशाली समूह है, जो विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को एक मंच पर लाता है।

जी-20 के सदस्य देशों में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, जापान, भारत, इंडोनेशिया, इटली, मैक्सिको, रूस, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र चुनावः 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान, स्थानीय निकायों में खाली पड़े 143 सदस्य पदों पर पड़े रहे वोट, जानें लाइव

भारतArunachal Pradesh Local Body Election Results 2025: 186 जिला परिषद सदस्य सीट की गिनती जारी, ग्राम पंचायत में 6,227 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

भारतDelhi Fog: दिल्ली में छाया घना कोहरा, 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यात्रियों के लिए जारी एडवाइजरी

क्रिकेटकेवल एक पारी की जरूरत, सभी जानते हैं खूंखार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव,  तिलक वर्मा ने कहा-बस थोड़ा इंतजार करें

विश्वTaiwan: ताइपे में अज्ञात ने चाकू से हमला कर 3 लोगों की ली जान, संदिग्ध की इमारत से गिरकर मौत

विश्व अधिक खबरें

विश्वBangladesh Violence: ढाका में आज युवा नेता उस्मान हादी को दफनाया जाएगा, अंतरिम सरकार ने लोगों से की शांति की अपील

विश्वअमेरिकी सेना ने सीरिया में किए हवाई हमले, ISIS के दर्जनों ठिकानों को बनाया निशाना

विश्वBangladesh Protests: तुम कौन हो, मैं कौन हूं - हादी, हादी, बांग्लादेश में प्रदर्शन तेज, करोड़ों का नुकसान, वीडियो

विश्वयुवा नेता की मौत से फिर सुलग उठा बांग्लादेश, भारतीय दूतावास पर फेंके गए पत्थर; प्रमुख मीडिया कार्यालयों में लगाई आग

विश्व‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ सम्मान से नवाजा?, पीएम मोदी को अब तक दूसरे देशों में 28 से अधिक उच्चतम नागरिक सम्मान, देखिए लिस्ट