जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री से मुलाकात की, द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई

By भाषा | Updated: March 29, 2021 19:48 IST2021-03-29T19:48:29+5:302021-03-29T19:48:29+5:30

Jaishankar calls on Iran's foreign minister, bilateral cooperation is discussed | जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री से मुलाकात की, द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई

जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री से मुलाकात की, द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई

दुशांबे, 29 मार्च विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को यहां ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरिफ से मुलाकात की और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण चाबहार बंदरगाह सहित द्विपक्षीय सहयोग के अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

जयशंकर नौवें ‘हार्ट ऑफ एशिया-इस्तांबुल प्रॉसेस’ में भाग लेने के लिए आज ही ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे पहुंचे हैं। विदेश मंत्री के सम्मेलन से इतर अन्य प्रतिभागी देशों के नेताओं से मुलाकात करने की भी संभावना है।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरिफ से मुलाकात के साथ हॉर्ट ऑफ एशिया के कार्यक्रमों की शुरुआत की। गर्मजोशी भरी बातचीत हुई जिसमें आपसी हितों पर चर्चा हुई। चाबहार सहित द्विपक्षीय सहयोग पर भी बातचीत हुई।’’

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक के लिए सितंबर में रूस जाते हुए जयशंकर बीच में तेहरान (ईरान की राजधानी) में रूके थे और जरिफ के साथ द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने तथा क्षेत्रीय विकास के मुद्दे पर चर्चा की थी।

जयशंकर ने सोमवार को ही तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लु से भी मुलाकात की।

मुताकात के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी बातचीत का केन्द्र बिन्दू अफगानिस्तान से जुड़ी चीजें और द्विपक्षीय संबंध रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar calls on Iran's foreign minister, bilateral cooperation is discussed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे