लाइव न्यूज़ :

जयशंकर रणनीतिक संबधों को समृद्ध करने के लिए पहुंचे इजराइल

By भाषा | Updated: October 17, 2021 18:02 IST

Open in App

(हरिंदर मिश्रा)

तेल अवीव, 17 अक्टूबर विदेश मंत्री एस जयशंकर रविवार को पांच दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे जिस दौरान वह भारत एवं इजराइल के बीच द्विपक्षीय सहयोग के नये क्षेत्रों की संभावनाएं तलाशने के अलावा रणनीतिक संबंधों को और समृद्ध करने के लिए परस्पर रोडमैप तैयार करने के लिए यहां के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे।

यह विदेश मंत्री के रूप में जयशंकर की पहली इजरायल यात्रा है। उन्होंने ट्वीट किया,‘‘शाओलोम (इजराइली अभिवादन) इजरायल। विदेश मंत्री के तौर पर पहली (इजराइल) यात्रा पर पहुंचा। इस खास यात्रा को लेकर (मैं) उत्साहित हूं। ’’

यहां पहुंचने पर हवाई अड्डे पर भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन, इजराइल के विदेश मंत्रालय में मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी राजदूत गिल हसकाल एवं इजराइल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला ने अगवानी की।

इस यात्रा के दौरान जयशंकर इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग, प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट तथा विदेश मंत्री येर लेपिड से मिलेंगे।

वह इजराइल के अकादमिक जगत के विद्वानों, कारोबारी जगत के उद्योगपतियों के साथ भी बैठक करेंगे एवं भारतीय यहूदी समुदाय के साथ संवाद भी करेंगे।

जयशंकर की इस इजराइल यात्रा की शुरुआत प्रथम विश्व युद्ध में इस क्षेत्र में जान न्योछावर करने वाले भारतीय वीर सैनिकों के लिए यरूशलम में तालपेयोट स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू होगी।

यरूशलम, रामले और हैफा में करीब 900 भारतीय सैनिकों को दफनाया गया था।

भारतीय सैनिकों के साहसिक कारनामे यहां पिछले दो दशकों में प्रमुख से सामने आये हैं तथा उत्तरी तटीय शहर हैफा की मुक्ति की कहानी इस शहर के स्थानीय इतिहास पाठ्यपुस्तकों में शामिल किये जाने के बाद घरों में सुनायी जाने वाली कहानी बन गयी है। इतिहासकार इसे ‘‘इतिहास में घुड़सवार सेना का आखिरी महान अभियान‘‘ मानते हैं।

भारतीय सेना वीर भारतीय घुड़सवार रेजीमेंटों-मैसूर, हैदराबाद और जोधपुर लांसर्स के सम्मान में हर वर्ष 23 सितंबर को हैफा दिवस मनाती है। इन रेजीमेंटों ने 15 वीं इंपीरियल सर्विस कैवलरी (घुड़सवार) ब्रिगेड के हमले के बाद हैफा को मुक्त कराने में मदद की थी।

इजराइल के साथ दोस्ती के सांकेतिक प्रतीक के तौर पर भारत ने जनवरी, 2018 में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू की भारत यात्रा के दौरान ऐतिहासिक (युद्ध स्मारक) तीन मूर्ति चौक का नाम बदलकर तीन मूर्ति हैफा चौक कर दिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई, 2017 में अपनी इजराइल यात्रा के दौरान हैफा स्मारक स्थल पर गये और इस शहर की मुक्ति में मेजर दलपत सिंह की अहम भूमिका को लेकर उनके सम्मान में एक पटि्टका का अनावरण किया था।

इजराइल डाक विभाग ने इस शहर की मुक्ति में भारतीय सैनिकों की भूमिका की प्रशंसा में 2018 में स्मारक डाक टिकट जारी किया था।

यात्रा के पहले दिन जयशंकर के अन्य कार्यक्रमों में भारत -इजराइल कारोबारी गोलमेज सम्मेलन की अध्यक्षता करना तथा भारतीय यहूदी समुदाय एवं भारत विषय के विशेषज्ञों के साथ बैठक करना शामिल है। वह ‘बंबई / मुंबई : सिटी हेरीटेज वॉक्स’ पुस्तक का भी विमोचन करेंगे जिसे हीब्रू विश्वविवद्यालय के प्रोफेसर शॉल सापिर ने लिखा है। सापिर का जन्म भारत में हुआ था।

भारत एवं इजरायल जुलाई, 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान अपने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाकर रणनीतिक संबंधों तक ले गये थे।

(भारतीय) विदेश मंत्रालय ने कल कहा था कि इसके बाद से दोनों देश ज्ञान आधारित अपने गठजोड़ को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किये हुए हैं जिसमें नवोन्मेष एवं शोध तथा ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को गति प्रदान करने पर जोर दिया जा रहा है।

इस यात्रा की जमीन अगस्त में मोदी और उनके इजराइली समकक्ष के बीच टेलीफोन पर हुई वार्ता में तैयार हुई थी जब दोनों नेता सहयोग का विस्तार करने पर राजी हुए और उन्होंने तय किया कि दोनों देशों के विदेश मंत्री भारत इजराइल साझेदारी को समृद्ध करने के लिए रोडमैप तैयार करेंगे।

जयशंकर को इजराइल के विदेश मंत्री येर लेपिड ने न्यौता दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वविदेशी धरती पर पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, यह अवार्ड पाने वाले बने विश्व के पहले नेता

क्रिकेटयशस्वी जायसवाल की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती; सीटी स्कैन और USG किया गया

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: सुबह-सुबह जारी हो गए तेल के नए दाम, जल्दी से करें चेक

स्वास्थ्यमधुमेह का महाप्रकोप रोकने की क्या तैयारी ?

विश्वसोशल मीडिया बैन कर देने भर से कैसे बचेगा बचपन ?

विश्व अधिक खबरें

विश्वऔकात से ज्यादा उछल रहा बांग्लादेश

विश्व7 सिस्टर्स को भारत से अलग कर देंगे: बांग्लादेश नेता की गीदड़ भभकी, असम के सीएम ने भी दिया करारा जवाब, VIDEO

विश्वखुद ड्राइव कर प्रधानमंत्री मोदी को जॉर्डन संग्रहालय ले गए प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय, वीडियो

विश्वMexico: प्राइवेट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत; लैंडिंग की कोशिश के समय हादसा

विश्वऑस्ट्रेलियाई सरकार ने चेतावनियों की अनदेखी की !