‘विशेष’ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के लिये बांग्लादेश पहुंचे जयशंकर, बतौर विदेश मंत्री उनकी पहली ढाका यात्रा

By भाषा | Updated: August 20, 2019 04:08 IST2019-08-20T04:08:57+5:302019-08-20T04:08:57+5:30

बांग्लादेश भारत का अहम सहयोगी और उसकी ‘‘पड़ोसी प्रथम’’ नीति का मुख्य स्तंभ है। विदेश मंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद जयशंकर की बांग्लादेश की यह पहली यात्रा है।

Jaishankar arrives in Bangladesh to strengthen 'special' bilateral relations, his first visit to Dhaka as foreign minister | ‘विशेष’ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के लिये बांग्लादेश पहुंचे जयशंकर, बतौर विदेश मंत्री उनकी पहली ढाका यात्रा

‘विशेष’ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के लिये बांग्लादेश पहुंचे जयशंकर, बतौर विदेश मंत्री उनकी पहली ढाका यात्रा

Highlights जयशंकर इसके बाद अपने समकक्ष मोमेन के साथ बैठक करेंगे और दोपहर में प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करेंगे।एक महीने के भीतर दोनों देशों के बीच यह दूसरी उच्च स्तरीय बातचीत होगी।

ढाका, 19 अगस्तः भारत और बांग्लादेश के बीच ‘‘विशेष’’ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के लिये विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को बांग्लादेश पहुंचे। ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया कि नयी दिल्ली से ढाका में हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचने पर विदेश मंत्री का स्वागत उनके बांग्लादेशी समकक्ष एके अब्दुल मोमेन ने किया। इसके अनुसार, ‘‘बांग्लादेश भारत का अहम सहयोगी और उसकी ‘‘पड़ोसी प्रथम’’ नीति का मुख्य स्तंभ है।’’

विदेश मंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद जयशंकर की बांग्लादेश की यह पहली यात्रा है। वहां पहुंचने पर मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘ढाका में अपने प्रवास को लेकर आशान्वित हूं और उम्मीद करता हूं कि यह फलदायी होगा तथा भारत-बांग्लादेश के विशेष संबंध को और मजबूती देने पर चर्चा होगी।’’

एक महीने के भीतर दोनों देशों के बीच यह दूसरी उच्च स्तरीय बातचीत होगी। इससे पहले 7-8 अगस्त को बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमान खान ने नयी दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से द्विपक्षीय बातचीत की थी। बांग्लादेश की दो दिन की यात्रा पर पहुंचे जयशंकर अपनी यात्रा की शुरुआत मंगलवार सुबह धनमंडी में ‘बंगबंधु संग्रहालय’ में देश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजिबुर रहमान को श्रद्धांजलि देने के साथ करेंगे। जयशंकर इसके बाद अपने समकक्ष मोमेन के साथ बैठक करेंगे और दोपहर में प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करेंगे।

Web Title: Jaishankar arrives in Bangladesh to strengthen 'special' bilateral relations, his first visit to Dhaka as foreign minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे