अफगानिस्तान से लोगों को लेकर इटली की अंतिम उड़ान रोम पहुंची
By भाषा | Updated: August 27, 2021 13:57 IST2021-08-27T13:57:33+5:302021-08-27T13:57:33+5:30

अफगानिस्तान से लोगों को लेकर इटली की अंतिम उड़ान रोम पहुंची
रोम, 27 अगस्त (एपी) काबुल से निकाले गए 109 अफगान नागरिकों के साथ इटली की आखिरी उड़ान रोम पहुंच गई।विमान में सवार एक इतालवी सरकारी रेडियो संवाददाता ने कहा कि उड़ान सी-130 शुक्रवार को तड़के पाकिस्तान से रवाना हुई थी। उन्होंने कहा कि इटली के वाणिज्य दूत काबुल हवाई अड्डे पर रुके हुए हैं।शुक्रवार की सुबह तक, इटली 4,900 से अधिक अफगानों को निकाल चुका था। यह तुरंत पता नहीं चल सका कि जिन व्यक्तियों को इटली आने के लिए मंजूरी मिल गई थी, लेकिन वे काबुल हवाई अड्डे तक नहीं पहुंच पाए थे, उन्हें क्या अन्य देशों की उड़ानों के माध्यम से निकाला जा सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।