इटली : 2019 के प्रवासियों के जहाज मामले में साल्विनी पर मुकदमा शुरू

By भाषा | Updated: October 23, 2021 21:32 IST2021-10-23T21:32:34+5:302021-10-23T21:32:34+5:30

Italy: The trial of Salvini begins in the 2019 migrant ship case | इटली : 2019 के प्रवासियों के जहाज मामले में साल्विनी पर मुकदमा शुरू

इटली : 2019 के प्रवासियों के जहाज मामले में साल्विनी पर मुकदमा शुरू

पालेर्मो (इटली), 23 अक्टूबर (एपी) इटली के दक्षिणपंथी नेता एवं पूर्व गृह मंत्री माटेओ साल्विनी पर 2019 में स्पेन के प्रवासियों से भरे जहाज को सिसिली तट पर उतरने की अनुमति नहीं देने के आरोप में शनिवार को मुकदमा शुरू कर दिया गया। साल्विनी के इस फैसले के कारण जहाज पर मौजूद लोगों को कई दिनों तक समुद्र में इंतजार करना पड़ा था।

साल्विनी 2018-2019 के दौरान इटली के गृह मंत्री रहे और इस दौरान उनके द्वारा लिए फैसलों के मामले में यह पहली बार है जब उन पर मुकदमा शुरू किया गया है।

साल्विनी मुकदमे की सुनवाई के पहले दिन पालेर्मो, सिसिली में उपस्थित रहे। इस मुकदमे में गवाहों के तौर पर तलब किए गए लोगों में अमेरिकी अभिनेता रिचर्ड गेयर भी शामिल हैं। गेयर ने इटली में छुट्टी के दौरान जहाज पर प्रवासियों की दुर्दशा को देखने के बाद उनसे मुलाकात की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Italy: The trial of Salvini begins in the 2019 migrant ship case

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे