बराक ओबामा को नोबेल शांति पुरस्कार, मुझे क्यों नहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक पुरानी टीस फिर उभर आई

By भाषा | Updated: September 24, 2019 13:23 IST2019-09-24T12:54:55+5:302019-09-24T13:23:33+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘‘उन्होंने ओबामा के राष्ट्रपति बनने के तुरंत बाद उन्हें पुरस्कार दे दिया और उन्हें पता तक नहीं था कि उन्हें यह क्यों मिला। आप जानते हैं? मैं बस इस बात पर उनसे सहमत हूं।’’ वह संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ द्विपक्षीय बैठक में बोल रहे थे। 

It is unjust that he has never received the Nobel Peace Prize, surprised to find Barack Obama: Trump | बराक ओबामा को नोबेल शांति पुरस्कार, मुझे क्यों नहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक पुरानी टीस फिर उभर आई

ओबामा को साल 2009 में दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार दिए जाने पर हैरानी जतायी।

Highlightsट्रंप की एक पुरानी टीस फिर उभर आई और उन्होंने कहा कि यह अन्याय है कि उन्हें कभी नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिला। वह संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ द्विपक्षीय बैठक में बोल रहे थे।

संयुक्त राष्ट्र में सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक पुरानी टीस फिर उभर आई और उन्होंने कहा कि यह अन्याय है कि उन्हें कभी नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिला।

उन्होंने शिकायत भरे लहजे में कहा, ‘‘मुझे कई चीजों के लिए नोबेल पुरस्कार मिलता अगर वे इसे निष्पक्ष तरीके से देते लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।’’ ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में उनके पूर्ववर्ती बराक ओबामा को साल 2009 में दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार दिए जाने पर हैरानी जतायी।

ओबामा को शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने ओबामा के राष्ट्रपति बनने के तुरंत बाद उन्हें पुरस्कार दे दिया और उन्हें पता तक नहीं था कि उन्हें यह क्यों मिला। आप जानते हैं? मैं बस इस बात पर उनसे सहमत हूं।’’ वह संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ द्विपक्षीय बैठक में बोल रहे थे। 

मोदी और ट्रम्प मंगलवार को करेंगे द्विपक्षीय बैठक

ह्यूस्टन में रविवार को हुए ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित करने के दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र से इतर द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

महासभा के सभागार में संयुक्त राष्ट्र की आम बहस को ट्रम्प के संबोधित करने के बाद मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति स्थानीय समयानुसार अपराह्न सवा 12 बजे (भारतीय समयानुसार रात पौने 10 बजे) संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में द्विपक्षीय बैठक करेंगे। भारतीय अधिकारियों ने बैठक के एजेंडे के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि जानकारी के लिए बैठक का इंतजार करना चाहिए। 

Web Title: It is unjust that he has never received the Nobel Peace Prize, surprised to find Barack Obama: Trump

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे