इस्तांबुल: बम रखने का संदिग्ध आरोपी गिरफ्तार, 6 लोगों की हुई थी मौत, 81 घायल

By विनीत कुमार | Published: November 14, 2022 08:15 AM2022-11-14T08:15:19+5:302022-11-14T08:41:08+5:30

इस्तांबुल में रविवार को बम धमाके के लिए जिम्मेदार एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये धमाका रविवार को इस्तांबुल के एक प्रमुख और भीड़-भाड़ वाली सड़क पर बम रखकर कराया गया था।

Istanbul explosion: suspected accused of planting bombs arrested, 6 people were killed | इस्तांबुल: बम रखने का संदिग्ध आरोपी गिरफ्तार, 6 लोगों की हुई थी मौत, 81 घायल

इस्तांबुल में रविवार को हुआ था बम धमाका (फोटो- ट्विटर)

Highlightsइस्तांबुल में रविवार को हुए बम धमाके के मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है।फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि गिरफ्तार संदिग्ध कोई महिला है या पुरुष।वहीं, अल जजीरा ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया कि हमला करने वाले 3 लोग हैं, इनमे एक महिला और दो युवक हैं।

इस्तांबुल: तुर्की के इस्तांबुल में एक प्रमुख सड़क पर बम रखकर धमाका करने के एक संदिग्ध आरोपी को पकड़ा गया है। तुर्की के न्यूज एजेंसी अनादोलु (Anadolu) के अंग्रेजी भाषा के ट्विटर अकाउंट के अनुसार आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने सोमवार को कहा कि इस्तांबुल में विस्फोट के लिए बम को रखने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि गिरफ्तार संदिग्ध कोई महिला है या पुरुष। 

धमाके की इस घटना में 6 लोगों की रविवार को मौत हो गई थी जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। धमाका स्थानीय समय के अनुसार रविवार शाम करीब 4 बजकर 15 मिनट पर हुआ। उस वक्त बड़ी संख्या में लोग सड़क पर मौजूद थे। 4 लोगों की मौके पर और 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है।

वहीं, अल जजीरा ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि हमला करने वाले 3 लोग हैं। इनमे से एक महिला और दो युवक हैं।

तुर्की में धमाके की वजह अभी साफ नहीं

इससे पहले तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने इस भीषण विस्फोट को ‘हमला’ करार दिया। विस्फोट की वजह साफ नहीं हो सकी है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘अनादोलू’ की खबर के मुताबिक, विस्फोट की जांच करने का जिम्मा पांच अभियोजकों को दिया गया है।

ऑनलाइन पोस्ट की गई वीडियो में दिख रहा है कि आग की लपटें निकल रही हैं और फिर जोर का धमाका हुआ, राहगीर मुड़े और भागने लगे। 

एक अन्य फुटेज में दिख रहा है कि एम्बुलेंस, दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि इलाके में दुकानों को बंद कर दिया गया है। वहीं, इस्तांबुल के गवर्नर अली येरलीकाया ने कल ट्विटर पर कहा कि घायलों का इलाज किया जा रहा है। तुर्की में 2015 से 2017 के बीच कई बार विस्फोट हुए थे जिनका संबंध इस्लामिक स्टेट और गैर कानूनी कुर्दिश समूहों से था

Web Title: Istanbul explosion: suspected accused of planting bombs arrested, 6 people were killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे