लाइव न्यूज़ :

इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने नेतन्याहू से उपहार लौटाने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: August 30, 2021 20:04 IST

Open in App

यरूशलम, 30 अगस्त (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से देश के शीर्ष पद पर रहने के दौरान प्राप्त कई महंगे उपहारों को वापस करने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की कि नेतन्याहू से यह आग्रह किया गया है। इजराइल के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले और अब विपक्षी नेता नेतन्याहू एक शानदार जीवन शैली का आनंद लेने के लिए जाने जाते है। धनी सहयोगियों से महंगे उपहार कथित तौर पर स्वीकार करने के लिए उन पर मुकदमा चल रहा है। जून में नेतन्याहू के स्थान पर बेनेट प्रधानमंत्री थे। नेतन्याहू ने अपने खिलाफ सभी आरोपों से इनकार किया था। एक वरिष्ठ इजराइली अधिकारी ने पुष्टि की कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने नेतन्याहू से प्रधानमंत्री के रूप में प्राप्त उपहारों को वापस करने के लिए संपर्क किया है। मारीव दैनिक की खबर के अनुसार नेतन्याहू को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से प्राप्त उपहारों समेत 42 वस्तुओं को वापस करने के लिए कहा गया है। नेतन्याहू के परिवार ने एक बयान में कहा कि कानून के अनुसार जिन उपहारों को वापस किया जाना था, उन्हें लौटा दिया गया है। नेतन्याहू के भ्रष्टाचार के मुकदमे में एक गवाह से मिलने के औचित्य के बारे में पूछे जाने पर, परिवार के प्रवक्ता ने कहा,“कानून उन्हें गवाहों से मिलने से मना नहीं करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे

विश्वभ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति हर्ज़ोग को माफ़ी की अर्ज़ी दी

विश्वआबादी बढ़ाने का ये भी एक नायाब तरीका?

विश्वलेबनान में इजरायल का हमला, फलस्तीनी शरणार्थी शिविर पर गिराए बम; 13 लोगों की मौत

विश्वइजराइल-हमास जंगः गाजा का खून कब तक बहता रहेगा?

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका