सीरिया में एक महीने में दूसरी बार अहम बंदरगाह पर इजराइल का हमला

By भाषा | Updated: December 28, 2021 10:55 IST2021-12-28T10:55:21+5:302021-12-28T10:55:21+5:30

Israel's attack on a key port in Syria for the second time in a month | सीरिया में एक महीने में दूसरी बार अहम बंदरगाह पर इजराइल का हमला

सीरिया में एक महीने में दूसरी बार अहम बंदरगाह पर इजराइल का हमला

दमिश्क, 28 दिसंबर (एपी) इजराइल ने भूमध्यसागर से मंगलवार तड़के सीरिया के लताकिया बंदरगाह पर मिसाइलें दागीं जिससे एक कंटेनर टर्मिनल में आग लग गयी। सीरिया की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

दिसंबर में इस अहम बंदरगाह पर यह ऐसा दूसरा हमला है। इस बंदरगाह पर सीरिया के लिए ज्यादातर आयातित सामान आता है।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि लताकिया के पश्चिम से दागी गयीं इजराइली मिसाइलों ने बंदरगाह के कंटेनर टर्मिनल को निशाना बनाया, जिससे आग लग गयी और काफी नुकसान पहुंचा। अधिकारी ने कहा कि दमकलकर्मी हमले के बाद करीब एक घंटे तक आग बुझाने के लिए मशक्कत करते रहे।

सीरिया के सरकारी अल-अखबरिया टीवी की फुटेज में टर्मिनल से आग की लपटें और धुआं उठता दिखा। इसने बताया कि हमले से बंदरगाह के पास आवासीय इमारतों, एक अस्पताल, दुकानों और कुछ पर्यटक स्थलों को भी नुकसान पहुंचा है।

मिसाइल हमलों में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ऐसा ही एक हमला सात दिसंबर को हुआ था जब इजराइली युद्धक विमानों ने कंटेनर टर्मिनल को निशाना बनाया था जिससे इसमें आग लग गयी थी और धमाके हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Israel's attack on a key port in Syria for the second time in a month

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे