लाइव न्यूज़ :

सरकार गठन को लेकर चर्चा के बीच अदालत में पेश हुए इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू

By भाषा | Updated: April 5, 2021 18:40 IST

Open in App

यरूशलम, पांच अप्रैल (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भ्रष्टाचार के मामले में अपने खिलाफ चल रहे मुकदमे की सुनवाई में हिस्सा लेने के लिये सोमवार को अदालत में पेश हुए। वहीं, देश के राजनीतिक दल इस बात पर विचार-विमर्श करने में जुटे हैं कि पिछले महीने बेनतीजा रहे चुनावों के बाद उन्हें सरकार बनानी चाहिए या इस्तीफा देकर उनके खिलाफ चल रहे कानूनी मामलों पर ध्यान देना चाहिए।

यरूशलम की अदालत में गवाहों की पेशी और राष्ट्रपति कार्यालय में चल रहे राय-मशविरे के बीच आज असाधारण राजनीतिक नाटक देखने को मिल सकता है। वहीं, नेतन्याहू सत्ता में बने रहने को लेकर अति इच्छुक दिख रहे हैं।

वह इजराइल के सबसे अधिक वक्त तक सत्ता में रहने वाले प्रधानमंत्री हैं और दो साल से भी कम वक्त में हुए चार कठिन चुनावों में सत्ता हासिल करने में कामयाब रहे हैं, जबकि वह रिश्वत लेने, धोखाधड़ी और विश्वास हनन के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

पिछले महीने (मार्च) की 23 तारीख को हुए चुनाव काफी हद तक नेतन्याहू के नेतृत्व को लेकर जनमत संग्रह थे लेकिन कोई स्पष्ट जनादेश नहीं आया।

अगली सरकार के गठन का मौका किस उम्मीदवार को दिया जाए, इस विषय पर इजराइली राजनीतिक दलों के नेताओं की राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन से मुलाकात शुरू हो गई है जिसमें वह उस नाम की अनुशंसा करेंगे जिसे अगली सरकार बनाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। प्रत्येक चुनाव के बाद इजराइली राष्ट्रपति पार्टी किसी नेता को अगली बहुमत की सरकार बनाने की जिम्मेदारी देते हैं। सामान्यत: यह फैसला स्पष्ट होता है लेकिन इस बार राष्ट्रपति खंडित जनादेश की वजह से मुश्किल का सामना कर रहे हैं क्योंकि इजराइली संसद ‘नेसेट’ 13 पार्टियों में विभाजित है और सभी दलों की अपनी-अपनी विचारधारा है।

इजराइली संसद ‘नेसेट’ में न ही नेतन्याहू के सहयोगी दलों को और न ही विपक्षी दलों को पूर्ण बहुमत मिला है। ऐसे में नेतन्याहू की किस्मत का फैसला दक्षिणपंथी पूर्व सहयोगी नफताली बेनेट, जिनसे उनके संबंधों में खटास आ गई है और अरब इस्लामिस्ट पार्टी के नेता, मंसूर अब्बास के हाथों में हैं, जिन्होंने अभी तक नेतन्याहू के सहयोगी या विरोधी गुटों में से किसी का साथ देने पर रुख स्पष्ट नहीं किया है।

इजराइली मीडिया ने रिवलिन को उद्धृत करते हुए कहा कि वह किसी भी गठबंधन को सरकार बनाते हुए नहीं देख रहे हैं और चिंता व्यक्त की है कि इजराइल पांचवीं बार चुनाव का सामना कर सकता है।

यरूशलम जिला अदालत में, नेतन्याहू अपने वकीलों के साथ नजर आए जहां मुख्य अभियोजक लियात बेन आरी ने उनके खिलाफ लगे आरोपों का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा, “नेतन्याहू और बचाव पक्ष के बीच के संबंध चर्चा का विषय बन गए हैं। यह चर्चा लोक सेवक के फैसले को विकृत कर सकती है।”

नेतन्याहू के वकील ने इसका जवाब देना चाहा लेकिन न्यायाधीश रिवका फ्रीडमैन-फील्डमैन ने कहा कि वह पहले ही सुनवाई में आरोपों पर जवाब दे चुके हैं।

इसके बाद अदालत ने कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दी, जिसके बाद नेतन्याहू अदालत कक्ष से बाहर आ गए।

वहीं अदालत कक्ष के बाहर, पुलिस बल की भारी मौजूदगी के बीच प्रधानमंत्री के कई समर्थक और विरोधी प्रदर्शन के लिए इमारत के दोनों तरफ एकत्र हो गए जो इजराइल में गहरे मतभेदों को दर्शाता है। नेतन्याहू विरोधी प्रदर्शनकारियों ने कई महीनों तक साप्ताहिक प्रदर्शन कर उनके इस्तीफे की मांग की।

वहीं, महज कुछ किलोमीटर दूर, नेतन्याहू की दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने रिवलिन के साथ मुलाकात में बतौर प्रधानमंत्री उनके नाम की अनुशंसा की।

नेतन्याहू के खिलाफ रिश्वत लेने, धोखाधड़ी करने और विश्वासघात करने के तीन मामले हैं।

नेतन्याहू पर चल रहा पहला मामला हॉलीवुड फिल्म निर्माता आर्नन मिलचन और ऑस्ट्रेलियाई अरबपति जेम्स पैकर समेत अपने कई अमीर दोस्तों से लाखों डॉलर के तोहफे लेने से जुड़ा है। दूसरे मामले में, नेतन्याहू पर उनकी सरकार का पक्ष लेने वाले छोटे अखबार के वितरण पर रोक लगाने के बदले में इजराइल के बड़े अखबार में सकारात्मक कवरेज कराने का प्रयास करने का आरोप है।

तीसरा मामले ‘केस 4000’ में आरोप है कि नेतन्याहू ने इजराइली दूरसंचार कंपनी बेजेक के मालिक से अपनी समाचार वेबसाइट ‘वाला’ पर सकारात्मक कवरेज के बदले में उनको फायदा पहुंचाने वाले लाखों डॉलर के प्रस्ताव वाले कानून का समर्थन किया था।

नेतन्याहू ने इन आरोपों से इनकार किया है और उनका दावा है कि मीडिया और कानून लागू करने वाली एजेंसी उन्हें पदच्युत करने के लिए झूठा आरोप लगा रही है। उनके खिलाफ पिछले साल सुनवाई शुरू हुई और यह अगले दो साल तक चल सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्व7 सिस्टर्स को भारत से अलग कर देंगे: बांग्लादेश नेता की गीदड़ भभकी, असम के सीएम ने भी दिया करारा जवाब, VIDEO

क्रिकेटIPL 2026 Auction: कौन हैं औकिब नबी डार ? जम्मू और कश्मीर के ऑलराउंडर जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने ₹8.40 करोड़ में खरीदा

क्रिकेटIPL 2026 Auction: कौन हैं 14.20 करोड़ में बिके कार्तिक शर्मा, CSK ने अनकैप्ड स्टार पर लगाया बड़ा दांव

क्राइम अलर्टविवाहिता से शादी की?, प्रेमी संदीप के माता-पिता और चार बहन ने मिलकर प्रेमिका ममता को काट डाला, खून से लथपथ शव और पास ही कुल्हाड़ी बरामद

क्रिकेटIPL Auction 2026: नीलामी में आज बिकने वाले 5 टॉप सबसे महंगे खिलाड़ी, देखिए सूची

विश्व अधिक खबरें

विश्वखुद ड्राइव कर प्रधानमंत्री मोदी को जॉर्डन संग्रहालय ले गए प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय, वीडियो

विश्वMexico: प्राइवेट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत; लैंडिंग की कोशिश के समय हादसा

विश्वऑस्ट्रेलियाई सरकार ने चेतावनियों की अनदेखी की !

विश्वChile New President: 35 वर्षों के बाद दक्षिणपंथी सरकार?, जोस एंतोनियो कास्ट ने कम्युनिस्ट उम्मीदवार जेनेट जारा को हराया

विश्वसिडनी बॉन्डी बीच हनुक्का उत्सवः पिता-पुत्र ने 15 लोगों की ली जान, मृतकों की उम्र 10 से 87 वर्ष के बीच, 50 वर्षीय हमलावर पिता ढेर और 24 वर्षीय बेटा घायल