'एलियंस सच में मौजूद हैं, अमेरिका-इजरायल से रखा है संपर्क, डोनाल्ड ट्रंप को भी पता है इस बारे में'

By विनीत कुमार | Updated: December 9, 2020 11:10 IST2020-12-09T10:45:33+5:302020-12-09T11:10:40+5:30

इजरायल के अंतरिक्ष सुरक्षा प्रोग्राम के पूर्व प्रमुख हाइम इशेद ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि एलियंस मौजूद हैं। उन्होंने कहा है कि गेलेक्टिक फेडरेशन नाम का संगठन है। इसके तहत एलियंस और अमेरिका के बीच समझौत हुए हैं।

Israeli former space security chief says Aliens exist, and Donald Trump knows about it | 'एलियंस सच में मौजूद हैं, अमेरिका-इजरायल से रखा है संपर्क, डोनाल्ड ट्रंप को भी पता है इस बारे में'

एलियंस की मौजूदगी को लेकर पूर्व इजरायली अंतरिक्ष चीफ का खुलासा (फाइल फोटो)

Highlightsएलियंस की मौजूदगी को लेकर पूर्व इजरायली अंतरिक्ष चीफ हाइम इशेद ने किए कई बड़े खुलासेहाइम इशेद के अनुसार परग्रहियों से अमेरिका और इजरायल संपर्क में हैंएलियंस के साथ मिलकर मंगल ग्रह पर एक अंडरग्राउंड स्पेस बेस भी तैयार किया गया है

इस ब्रह्मांड में एलियंस की मौजूदगी है या नहीं, इसे लेकर लंबे समय से बहस होती रही है और ये अब भी जारी है। कई तरह की थ्योरी और बातें भी एलियंस को लेकर सामने आई हैं। इस बीच इजरायल के अंतरिक्ष सुरक्षा प्रोग्राम के पूर्व प्रमुख हाइम इशेद ने बड़ा खुलासा किया है। 

उन्होंने दावा किया है कि एलियंस सच में मौजूद हैं और अमेरिका के अलावा इजरायल के साथ वे गुप्त रूप से संपर्क में भी हैं। हाइम इशेद ने ये भी दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी इस बारे में जानकारी है।

गैलेक्टिक फेडरेशन के जरिए इंसानों के सपर्क में एलियंस

इजरायल के 'येडियोट असरोनॉट' अखबार को दिए इंटरव्यू में हाइम इशेद ने कहा, 'उन यूएफओ ने ऐसा कहा है कि इस बारे में कुछ भी सार्वजनिक नहीं किया जाए।' इशेद के अनुसार एलियंस अभी नहीं चाहते कि ऐसी बातें फैलें क्योंकि मानवता भी अभी पूरी तरह तैयार नहीं हुई है।' 

हाइम इशेद ने कहा है कि एक गेलेक्टिक फेडरेशन नाम का संगठन है। इसके तहत एलियंस और अमेरिका के बीच समझौत हुए हैं। इसमें गुप्त समझौते में मंगल ग्रह पर एक अंडरग्राउंड स्पेस बेस तैयार किया गया है। इसमें अमेरिकी अंतरिक्षयात्री और एलियंस के प्रतिनिधित्व हैं।

डोनाल्ड ट्रंप को एलियंस के बारे में पता है!

हाइम इशेद के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप को इस बारे में पता है और वे उसका खुलासा भी करने वाले थे। हालांकि उन्हें ऐसा करने से गेलेक्टिक फेडरेशन के परग्रहियों ने रोक दिया ताकि किसी तरह की 'सामूहिक उन्माद' जैसी स्थिति दुनिया में पैदा नहीं हो।

गेलेक्टिक फेडरेशन का जिक्र करते हुए हाइम इशेद ने कहा, 'वे एलियंस आज की मनवता के और विकसित होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि हम अंतरिक्ष और अंतरिक्षयानों को लेकर एक आम समझ पैदा कर सके।'

हालांकि, इस पूरे विषय पर व्हाइट हाउस या इजरायली अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पेंटागन की ओर से भी इस संबंध में कुछ नहीं कहा गया है। वहीं, एनबीसी न्यूज के अनुसार अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के एक प्रवक्ता ने कहा कि उसका एक लक्ष्य इस अंतरिक्ष में कई और जीवन खोजने का भी है, हालांकि अभी तक इसके पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं।

Web Title: Israeli former space security chief says Aliens exist, and Donald Trump knows about it

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NASAनासा