मेक्सिको में इजरायली दूतावास में आग लगाई गई, राफा में हमलों के विरोध में प्रदर्शन तेज होने पर गुस्साई भीड़

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 29, 2024 16:31 IST2024-05-29T16:30:50+5:302024-05-29T16:31:55+5:30

मंगलवार को मेक्सिको सिटी में इजरायली दूतावास के बाहर लगभग 200 लोग "राफा के लिए तत्काल कार्रवाई" प्रदर्शन में शामिल हुए। इसी दौरान ये घटना हुई।

Israeli Embassy in Mexico set on fire angry crowd intensifies as protest against attacks in Rafa intensifies | मेक्सिको में इजरायली दूतावास में आग लगाई गई, राफा में हमलों के विरोध में प्रदर्शन तेज होने पर गुस्साई भीड़

(स्क्रीनशॉट)

Highlightsमेक्सिको में इजरायली दूतावास में आग लगाई गईराफा में हमलों के विरोध में प्रदर्शन तेज होने पर गुस्साई भीड़ इस घटना के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं

Israel–Hamas war: गाजा के राफा में इजरायली हमलों के खिलाफ  विरोध प्रदर्शन तेज होने पर गुस्साई भीड़ ने बुधवार को मैक्सिको सिटी में इजरायली दूतावास को आग लगा दी। इस घटना के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 

रिपोर्टों के अनुसार, मंगलवार को मेक्सिको सिटी में इजरायली दूतावास के बाहर लगभग 200 लोग "राफा के लिए तत्काल कार्रवाई" प्रदर्शन में शामिल हुए। इसी दौरान ये घटना हुई।

गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों अनुसार मंगलवार को इजरायली गोलाबारी और हवाई हमलों ने राफा के पश्चिम में अल-मवासी में तंबुओं के एक समूह को निशाना बनाया, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई। हमास-नियंत्रित फिलिस्तीनी क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार मृतकों में कम से कम 12 महिलाएं थीं। हालाँकि बाद में इज़राइल की सेना ने इन रिपोर्टों का खंडन किया। इजरायली सेना ने कहा है कि आईडीएफ (इज़राइल रक्षा बलों) ने अल-मवासी में निर्दिष्ट मानवीय क्षेत्र में हमला नहीं किया।

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार इजरायली सेना कथित तौर पर दक्षिणी गाजा शहर राफा के केंद्र तक पहुंच गई है और मिस्र के साथ नजदीकी सीमा पर स्थित रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पहाड़ी पर कब्जा कर लिया है। गाजा में इजरायली बमबारी और जमीनी हमलों के परिणामस्वरूप 36,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत की रिपोर्ट है। ये आंकड़े फिलिस्तीन में हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय की है। 

Web Title: Israeli Embassy in Mexico set on fire angry crowd intensifies as protest against attacks in Rafa intensifies

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे