इजराइल में आतंकी हमला, तेल अवीव में बीच सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग कर हमलावर फरार, दो लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Published: April 8, 2022 07:53 AM2022-04-08T07:53:04+5:302022-04-08T08:05:07+5:30

इजराइल के तेल अवीव में एक शख्स ने व्यस्त सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। हमलावर फरार है और उसकी तलाश जारी है। तेल अवीव में लोगों को घरों में रहने को कहा गया है।

Israel tel aviv terrorist attack 2 killed and at least 8 injured in shooting | इजराइल में आतंकी हमला, तेल अवीव में बीच सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग कर हमलावर फरार, दो लोगों की मौत

इजराइल में आतंकी हमला (फोटो- ट्विटर, इजराइल पुलिस)

Highlightsइजराइल के तेल अवीव में व्यस्त 'डिजेंगॉफ स्ट्रीट' पर हमलावर ने चलाई अंधाधुंध गोलियां।पुलिस ने इसे आतंकी हमला कहा है, इस घटना के बाद 10 लोगों को अस्पताल ले जाया गया जिसमें 2 की मौत हो गई।हमलावर अभी फरार है, पुलिस ने शख्स की तस्वीर जारी की है और लोगों से अपने घरों में रहने को कहा है।

तेल अवीव: इजराइल के तेल अवीव में स्थानीय समय के अनुसार गुरुवार रात हुई गोलीबारी की घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। द टाइम्स ऑफ इजराइल ने बताया है कि कम से कम दस लोगों को बंदूक की गोली के घाव के साथ पास के इचिलोव अस्पताल ले जाया गया। इनमें से दो को बाद में मृत घोषित कर दिया गया। 

वहीं, पुलिस प्रवक्ता एली लेवी ने कहा कि शूटिंग 'एक आतंकवादी हमला' था जो 'डिजेंगॉफ स्ट्रीट' पर 'कई स्थानों' हुआ। यह सड़क तेल अवीव की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है जहां बड़ी संख्या में कैफे और बार हैं। 

पूरी घटना पर प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने एक बयान में कहा, 'यह बहुत कठिन रात रही है। मैं मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के पूरी तरह स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'

अंधाधुंध फायरिंग करने वाले हमलावर की तलाश जारी

इस बीच हमलावर की तलाश जारी है। प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा, 'सुरक्षा बल उस आतंकवादी का पीछा कर रहे हैं जिसने तेल अवीव में जानलेवा हमले को अंजाम दिया। आतंकवादी जहां भी होगा, हम उसे पकड़ लेंगे। जिस किसी ने उसकी अप्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष रूप से मदद की है, उसे भी इसकी कीमत चुकानी होगी।'

इस बीच तेल अवीव में लोगों को घरों के दरवाजे लॉक कर अंदर ही रहने को कहा गया है। इज़राइल पुलिस ने जानकारी दी है कि संदिग्ध हमलावर ने काली शर्ट और काले रंग के शॉर्ट्स पहने हुए है और एक दुबल-पतला आदमी है। पुलिस ने एक शख्स की तस्वीर भी जारी की है और लोगों से उसकी पहचान करने में मदद मांगी है।

वहीं अमेरिका ने घटना की निंदा करते हुए आतंक के खिलाफ इजराइल के साथ खड़े होने की बात कही है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा कि यूएस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने साथ ही कहा, 'इस आतंकी हमले में दो मासूम लोगों की जान गई। अमेरिका के लोग ऐसे दुख के समय में इजराइल के साथ हैं।'

Web Title: Israel tel aviv terrorist attack 2 killed and at least 8 injured in shooting

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे