लाइव न्यूज़ :

जब इजरायल की सीक्रेट एजेंसी 'मोसाद' ने 1976 में.., टूथपेस्ट देकर फिलिस्तीनी कमांडर को मारा

By आकाश चौरसिया | Updated: August 5, 2024 13:47 IST

वाडी हद्दाद एक समय फिलिस्तीन के पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फिलिस्तीन (PFLP) का लीडर हुआ करता था। लेकिन वो इस बीच इजरायल का दुश्मन बनता गया और एक दिन ऐसा आया जब इजरायल ने साजिश रची और उसके टूथपेस्ट में जहर मिला दिया।

Open in App

नई दिल्ली: हाल में हमास के टॉप लीडर इस्माइल हानियेह की कथित मौत के बाद मध्य पूर्व क्षेत्र में माहौल गर्मा गया है। हालांकि, इस बात के घटने से ईरान-इजराइल से आमने-सामने की लड़ाई लड़ने जा रहा है। हमास और उसके सहयोगियों के फिर से एक होने की कोशिश के कारण संघर्ष विराम वार्ता रुक गई है। इस बीच इजरायल की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि एक ओर गाजा और राफा में हमास के खिलाफ उसकी सैन्य कार्रवाई चल रही है, वहीं दूसरी ओर उसे अब लेबनान सीमा पर हिजबुल्लाह से भी दो-दो हाथ करना पड़ रहा है।

सामने आई रिपोर्ट की मानें तो इजरायली सीक्रेट इंटेलिजेंस एजेंसी मोसाद ने ईरान के सुरक्षा एजेंटों को हमास लीडर हानियेह जहां रुके थे, वहां पर बम प्लांट करने के लिए हायर किया था। उनकी मृत्यु बिल्कुल वैसे हुई, जैसे साल 1978 में फिलिस्तीनी नेता वाडी हद्दाद की हुई, जिन्हें जहरीले टूथपेस्ट से अनजाने में उनकी हत्या कर दी थी। 

वाडी हद्दाद एक समय फिलिस्तीन के पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फिलिस्तीन (PFLP) का लीडर हुआ करता था। हालांकि, उसे एयर फ्रांस फ्लाइट 139 के हाइजेक करना का जिम्मेदार माना गया, जो कि घटना साल 1976 में हुई थी। इसके अलावा वो कई और बड़े हमलों में भी शामिल रहा है। लेकिन, वो धीरे-धीरे इजरायल का दुश्मन बनता गया और एक दिन उसके लिए इजरायल ने बहुत चिंता वाला बना दिया। 

10 जनवरी, 1978 को मोसाद से जुड़े एजेंट ने हद्दाद का नॉर्मल टूथपेस्ट को जहरीले वर्जन से बदल दिया था, जिसके बारे में उसे पता भी नहीं चला। रिपोर्ट की मानें तो इस टूथपेस्ट को भी इजराइय में स्थित इजरायल इंस्टीट्यूट ऑफ बॉयोलॉजिकल रिसर्च द्वारा तैयार किया गया था। टूथपेस्ट का सीधा सा मकसद यही था कि हद्दीद के शरीर में जाते ही उसे मौत के पास लाकर खड़ा कर दे, जिससे उसकी मृत्यु हो जाए। हालांकि, एक बात और सामने निकल कर के आई थी कि इसका पता 30 साल तक डॉक्टर भी नहीं लगा पाए थे। 

हर बार जब हद्दाद अपने दांत ब्रश करताजेरुसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हर बार जब हद्दाद अपने दांत ब्रश करता था, तो घातक विष की एक छोटी मात्रा उसके मुंह की श्लेष्मा झिल्ली में प्रवेश कर जाती थी'' येडियट अहरोनोट के वरिष्ठ सैन्य संवाददाता रोनेन बर्गमैन ने लिखा था।

बगदाद में आखिरी पल..हालांकि, जब अधिक मात्रा में वाडी हद्दाद के टूथपेस्ट का उपभोग करने से बगदाद में वो बुरी तरह बीमार  हो गया। उसमें भूख न लगने, जल्दी से करीब 25 पाउंड तक वजन कम हो जाना और साथ में लक्षणों में पेट में ऐंठन भी होने लगी। 

टॅग्स :ईरानइजराइलPalestine
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे

विश्वभ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति हर्ज़ोग को माफ़ी की अर्ज़ी दी

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

विश्वआबादी बढ़ाने का ये भी एक नायाब तरीका?

विश्वलेबनान में इजरायल का हमला, फलस्तीनी शरणार्थी शिविर पर गिराए बम; 13 लोगों की मौत

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका