इजराइल धुर दक्षिणपंथी यरूशलम मार्च से होने वाली अशांति से निपटने की तैयारी में जुटा

By भाषा | Published: June 15, 2021 10:13 PM2021-06-15T22:13:19+5:302021-06-15T22:13:19+5:30

Israel prepares to deal with unrest from far-right Jerusalem march | इजराइल धुर दक्षिणपंथी यरूशलम मार्च से होने वाली अशांति से निपटने की तैयारी में जुटा

इजराइल धुर दक्षिणपंथी यरूशलम मार्च से होने वाली अशांति से निपटने की तैयारी में जुटा

यरूशलम, 15 जून (एपी) सैकड़ों की संख्या में इजराइली धुर राष्ट्रवादी मंगलवार को यरूशलम की ओल्ड सिटी के पास एकत्र हुए।

यह घटनाक्रम उस विवादास्पद मार्च से ठीक पहले हुआ है, जिसने गाजा पट्टी में हमास आतंकवादियों के साथ युद्ध के महज कुछ हफ्तों बाद नये सिरे से हिंसा भड़काने की धमकी दी है।

पूर्वी यरूशलम में प्रस्तावित मार्च इजराइल की नयी सरकार के लिए तथा इजराइल और हमास के बीच 11 दिनों के युद्ध को खत्म करने वाली पिछले महीने की संधि के लिए एक परीक्षा साबित होगी।

फलस्तीनी इस मार्च को उकसावे वाली हरकत मान रहे हैं। हमास ने फलस्तीनियों से इस मार्च का प्रतिरोध करने की अपील की है।

मार्च से तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, वहीं इसे रद्द करने से नये प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और गठबंधन के अन्य दक्षिणपंथी सदस्यों को उन लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ सकता है, जो इसे हमास से हार मानने के तौर पर देखते हैं।

इजराइली गठबंधन में शामिल होने वाले अरब गुट के पहले राजनीतिक दल राम पार्टी के नेता मंसूर अब्बास ने कहा कि मार्च राजनीतिक लक्ष्यों के लिए क्षेत्र में आग लगाने की कोशिश है।

फलस्तीनी प्राधिकार के प्रधानमंत्री मोहम्मद शतायेह ने मार्च को फलस्तीन के लोगों के खिलाफ आक्रमण करार दिया है।

इजराइली मीडिया की खबरों के मुताबिक, सेना को कब्जे वाले पश्चिमी तट पर और गाजा सीमांत में अलर्ट पर रखा गया है।

इस बीच, इजराइल दमकल एवं बचाव सेवा ने कहा कि वह गाजा से छोड़े गये गुब्बारों से संभवत: दक्षिणी इजराइली कृषि भूमि में लगी आग की लपटों को काबू करने में जुटे हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Israel prepares to deal with unrest from far-right Jerusalem march

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे