लाइव न्यूज़ :

इजरायल ने कोविड-19 टीके की खुराक के बदले चिकित्सा डाटा देने का करार किया

By भाषा | Updated: January 18, 2021 15:35 IST

Open in App

यरुशलम, 18 जनवरी (एपी) कोरोना वायरस की महामारी से अपने लोगों को बचाने के लिए टीकाकरण में आगे बढ़ने के बाद इजरायल ने दवा निर्माता कंपनी फाइजर से करार किया है जिसके तहत वह मुश्किल से मिल रहे टीके की खुराक की आपूर्ति जारी रखने के बदले चिकित्सा संबंधी आंकड़ों को साझा करेगा।

समझौते के समर्थकों का कहना है कि इससे इजरायल अपनी अधिकतर आबादी का टीकाकरण करने वाला पहला देश बन सकता है जबकि बहुमूल्य अनुंसधान के आंकड़ों को मुहैया कराने से शेष दुनिया को भी मदद मिलेगी।

वहीं, आलोचकों का मानना है कि करार से प्रमुख नैतिक चिंताएं उभर आईं हैं जिनमें निजता का हनन और गरीब-अमीर देशों के बीच अंतर बढ़ने का खतरा शामिल है। उनका मानना है कि करार से जहां एक ओर अमीर देशों के पास टीके का भंडार होगा जबकि दूसरी ओर इजरायल के कब्जे वाले पश्चिमी तट और गाजा में रहने वाले फलीस्तीनियों सहित गरीब आबादी को टीके के लिए लंबा इंतजार करना होगा।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस महीने के शुरू में बताया कि वह इजरायल में टीकाकरण को गति देने के लिए फाइजर के साथ समझौते तक पहुंचे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ इजरायल दुनिया का आदर्श राष्ट्र होगा। इजरायल फाइजर और पूरी दुनिया के साथ सांख्यिकी आंकड़ों को साझा करेगा जिससे कोरोना वायरस को हराने की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।’’

इजरायल के स्वास्थ्य मंत्री यूली एडेल्स्टीन ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा कि सरकार आंकड़ों विश्लेषण यह देखने के लिए करेगी कि इजरायल में बीमारी के स्तर पर इसका प्रभाव क्या रहा है, साथ ही अर्थव्यवस्था को खोलने, सामाजिक जीवन के विभिन्न पहलुओं और यह देखने के लिए करेगी कि टीकाकरण का कोई असर रहा या नहीं।’’

उल्लेखनीय है कि फाइजर टीके को जर्मन सहयोगी बायोएनटेक के साथ मिलकर विकसित किया गया है और अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन और यूरोपीय संघ ने इसके आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है। माना जा रहा है कि फाइजर का टीका 95 प्रतिशत तक प्रभावी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटक्या टी20 में हमेशा के लिए दरवाजे बंद?, शुभमन गिल, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज क्या करेंगे?

भारतकश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ शुरू?, घाटी में पड़ने वाली 40 दिनों की भीषण सर्दी क्या होती है?

भारतईटानगर नगर निगमः भाजपा ने 20 में से 14 सीट पर दर्ज की शानदार जीत, पासीघाट नगर परिषद पर पीपीए ने का कब्जा, 8 में से 5 सीट, ईटानगर-पासीघाट में कांग्रेस 0

भारतVIDEO: पीएम मोदी ने गुवाहाटी में भारत के पहले नेचर-थीम वाले एयरपोर्ट टर्मिनल का किया उद्घाटन

ज़रा हटकेसर मेरी शादी होने वाली है, आप मुझे पास कर दें?, किसी ने लिख डाला लव लेटर?, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विवि के छात्र-छात्राओं ने उत्तर पुस्तिका में...

विश्व अधिक खबरें

विश्वतोशाखाना भ्रष्टाचार मामलाः पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल के कारावास की सजा, एक-एक करोड़ रुपये जुर्माना

विश्वTaiwan: ताइपे में अज्ञात ने चाकू से हमला कर 3 लोगों की ली जान, संदिग्ध की इमारत से गिरकर मौत

विश्वBangladesh Violence: ढाका में आज युवा नेता उस्मान हादी को दफनाया जाएगा, अंतरिम सरकार ने लोगों से की शांति की अपील

विश्वअमेरिकी सेना ने सीरिया में किए हवाई हमले, ISIS के दर्जनों ठिकानों को बनाया निशाना

विश्वBangladesh Protests: तुम कौन हो, मैं कौन हूं - हादी, हादी, बांग्लादेश में प्रदर्शन तेज, करोड़ों का नुकसान, वीडियो