Israel-Palestine War: हमास और इजराइल में जवाबी हमला शुरू, इजराइल में मरने वाले की संख्या 100, गाजा में 200 की मौत, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 7, 2023 22:22 IST2023-10-07T22:18:25+5:302023-10-07T22:22:59+5:30

Israel-Palestine War: फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हमास के व्यापक हमलों के बाद गाजा में इजराइल के जवाबी हमले में कम से कम 198 लोगों की मौत हो गई और 1,610 लोग घायल हो गए।

Israel-Palestine War Hamas and Israel begin counter-attack, death toll in Israel 100 more than 900 injured 200 dead in Gaza see video watch | Israel-Palestine War: हमास और इजराइल में जवाबी हमला शुरू, इजराइल में मरने वाले की संख्या 100, गाजा में 200 की मौत, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsफलस्तीन ने कहा कि इजराइल के जवाबी हमले में गाजा में कम से कम 200 लोगों की मौत है।इजराइल के चिकित्सकों ने कहा कि हमास के हमले में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है।हजारों रॉकेट दागे जबकि दर्जनों लड़ाके अति सुरक्षित सीमा को भेदकर इजराइल में घुस गए।

Israel-Palestine War: इजराइल और हमास ने एक-दूसरे पर हमला तेज कर दिया। इजराइल के प्रधानमंत्री ने युद्ध की घोषणा कर दी है। इजराइल के चिकित्सकों ने कहा कि हमास के हमले में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। फलस्तीन ने कहा कि इजराइल के जवाबी हमले में गाजा में कम से कम 200 लोगों की मौत है।

शनिवार को एक प्रमुख यहूदी अवकाश के दौरान सुबह एक अभूतपूर्व अप्रत्याशित हमले में हमास के चरमपंथियों ने गाजा पट्टी के निकट इजराइली शहरों पर हजारों रॉकेट दागे और वहां दर्जनों लड़ाके भेजे, जिसमें कम से कम 100 लोग मारे गए हैं। इजराइल ने कहा कि वह अब हमास के साथ युद्धरत है और जवाबी कार्रवाई में गाजा पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं।

हमला शुरू होने के कई घंटे बाद भी, हमास के चरमपंथी कई इजराइली इलाकों में गोलीबारी कर रहे हैं। हमास के इस हमले ने इजराइल को चौंका दिया है। इजराइल की राष्ट्रीय बचाव सेवा ने कहा कि कम से कम 100 लोग मारे गए हैं और सैकड़ों घायल हुए हैं, जिससे यह इजराइल में पिछले कुछ वर्षों में सबसे घातक हमला बन गया है।

इसके अलावा, अज्ञात संख्या में इजराइली सैनिकों और नागरिकों को पकड़कर गाजा में ले जाया गया है। गाजा में फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजराइल की जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में 200 लोग मारे गए हैं और कम से कम 1,610 घायल हुए हैं। हमले के स्तर और समय ने इजराइलियों को चौंका दिया।

हमास के लड़ाकों ने लंबे समय से अवरुद्ध भूमध्यसागरीय क्षेत्र को घेरने वाली सीमा बाड़ को तोड़ने के लिए विस्फोटकों का इस्तेमाल किया, फिर मोटरसाइकिल, पिकअप ट्रक, पैराग्लाइडर और तेज गति वाली नौकाओं से तट पर पहुंच गए। इजराइली कस्बों की सड़कों पर मृत इजराइली नागरिकों और हमास चरमपंथियों के शव देखे गए।

तस्वीरों में बंदूकधारियों से घिरी एक अपहृत बुजुर्ग इजराइली महिला को एक गोल्फ कार्ट पर गाजा में वापस लाते हुए देखा गया। वहीं एक अन्य महिला मोटरसाइकिल पर दो लड़ाकों के बीच बैठी हुई दिखी। ऐसी तस्वीरें सामने आयी हैं, जिसमें हमास के बंदूकधारी काबू किए गए सैनिकों और नागरिकों को मोटरसाइकिलों पर गाजा में लाते हुए दिखे। इजराइली सैन्य वाहनों को सड़कों पर घुमाते हुए दिखे।

इजराइली अस्पतालों में कम से कम 561 घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें कम से कम 77 की हालत गंभीर है। गाजा में हताहतों की संख्या के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। हमास द्वारा जारी किए गए वीडियो में कम से कम तीन इजराइलियों को जिंदा पकड़ा हुए देखा जा सकता है।

Web Title: Israel-Palestine War Hamas and Israel begin counter-attack, death toll in Israel 100 more than 900 injured 200 dead in Gaza see video watch

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे