लाइव न्यूज़ :

Israel Hamas War: इजरायल ने हमास के दूसरे सबसे बड़े नेता को ड्रोन हमले में मार गिराया, लेबनान की राजधानी बेरूत में बनाया निशाना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 3, 2024 19:00 IST

सालेह अरौरी की मौत के बाद लेबनान के शक्तिशाली हिजबुल्ला द्वारा बड़ी जवाबी कार्रवाई की आशंका है। इजरायल द्वारा हिजबुल्ला के गढ़ बेरूत के शिया बहुल जिले में एक इमारत के अपार्टमेंट पर ड्रोन हमला किया गया था जिसमें अरौरी की मौत हुई।

Open in App
ठळक मुद्देलेबनान की राजधानी बेरूत में एक इजरायली हमलाहमास के नंबर दो राजनीतिक नेता सालेह अरौरी की मौतहमास की जवाबी कार्रवाई और मध्य पूर्व में संघर्ष का खतरा बढ़ गया है

Israel Hamas War: लेबनान की राजधानी बेरूत में एक इजरायली हमले में मंगलवार को हमास के नंबर दो राजनीतिक नेता सालेह अरौरी की मौत हो गई है। सालेह अरौरी की मौत के बाद हमास की जवाबी कार्रवाई और मध्य पूर्व में संघर्ष का खतरा बढ़ गया है। सालेह अरौरी इजरायल के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से मारे गए हमास के सबसे वरिष्ठ नेता था। वह समूह की सैन्य शाखा के संस्थापक भी था।  

सालेह अरौरी की मौत के बाद लेबनान के शक्तिशाली हिजबुल्ला द्वारा बड़ी जवाबी कार्रवाई की आशंका है। इजरायल द्वारा हिजबुल्ला के गढ़ बेरूत के शिया बहुल जिले में एक इमारत के अपार्टमेंट पर ड्रोन हमला किया गया था जिसमें अरौरी की मौत हुई। इसके बाद हिजबुल्ला नेता सैय्यद हसन नसरल्ला ने लेबनान में फलस्तीनी अधिकारियों को निशाना बनाने वाले किसी भी इजराइली हमले के खिलाफ जवाबी हमला करने का संकल्प जताया है। 

लगभग तीन महीने पहले गाजा में इजरायल का सैन्य अभियान शुरू होने के बाद से हिजबुल्ला और इजरायली सेना इजरायल-लेबनानी सीमा पर लगभग रोजाना गोलीबारी कर रहे हैं। हालांकि हिजबुल्ला बड़ी कार्रवाई से अब तक दूर रहा है। लेकिन, एक बड़ी कार्रवाई इजरायल की उत्तरी सीमा पर संघर्ष को पूरी तरह से युद्ध में बदल सकती है। लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने कहा कि हमला एक इजराइली ड्रोन द्वारा किया गया था। 

इजरायली अधिकारियों ने घटनाक्रम पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। पत्रकारों से बातचीत में इजराइली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने सीधे तौर पर अरौरी की मौत का जिक्र नहीं किया, लेकिन कहा कि हम हमास के खिलाफ लड़ाई पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और केंद्रित करते रहेंगे। 

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में हमले को तब तक जारी रखने का संकल्प लिया हुआ है जब तक कि हमास को पूरी तरह तबाह नहीं कर दिया जाता और गाजा में आतंकवादी समूह द्वारा बंधक बनाए गए 100 से अधिक बंधकों को मुक्त नहीं किया जाता। नेतन्याहू ने कहा है कि इसमें कई और महीने लग सकते हैं। साथ ही, इजरायली अधिकारियों ने हाल के दिनों में हिजबुल्ला के खिलाफ कार्रवाई तेज करने की चेतावनी दी है जब तक कि सीमा पार से उसकी गोलीबारी बंद न हो जाए। नेतन्याहू और अन्य इजराइली अधिकारियों ने बार-बार हमास नेताओं को चेताया कि वे कहीं भी हों उनका खात्मा किया जाएगा। 

टॅग्स :इजराइलHamasबेंजामिन नेतन्याहूBenjamin Netanyahu
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे

विश्वभ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति हर्ज़ोग को माफ़ी की अर्ज़ी दी

विश्वआबादी बढ़ाने का ये भी एक नायाब तरीका?

विश्वलेबनान में इजरायल का हमला, फलस्तीनी शरणार्थी शिविर पर गिराए बम; 13 लोगों की मौत

विश्वइजराइल-हमास जंगः गाजा का खून कब तक बहता रहेगा?

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका