Israel–Hamas war: तुर्कीये ने इजरायल के साथ सभी निर्यात और आयात को निलंबित किया, गाजा पर लगातार जारी बमाबारी से नाराज

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 3, 2024 18:12 IST2024-05-03T18:10:31+5:302024-05-03T18:12:23+5:30

तुर्कीये ने कहा है कि जब तक इजरायली सरकार गाजा को मानवीय सहायता के निर्बाध और पर्याप्त प्रवाह की अनुमति नहीं देती, तब तक वह इन नए उपायों को सख्ती से और निर्णायक रूप से लागू करेगा।

Israel–Hamas war Turkey suspends all exports and imports with Israel | Israel–Hamas war: तुर्कीये ने इजरायल के साथ सभी निर्यात और आयात को निलंबित किया, गाजा पर लगातार जारी बमाबारी से नाराज

तुर्कीये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (फाइळ फोटो)

Highlightsतुर्कीये ने इजरायल के साथ सभी निर्यात और आयात को निलंबित कियागाजा पर लगातार जारी बमाबारी से नाराज2023 में, दोनों देशों के बीच व्यापार की मात्रा 6.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी

Israel–Hamas war: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध और गाजा पर लगातार जारी इजरायली बमबारी के विरोध में तुर्कीये ने इजरायल के साथ अपने व्यापारिक संबंध तोड़ दिए हैं। तुर्की के व्यापार मंत्रालय ने घोषणा की है कि गाजा में खराब होती मानवीय स्थिति को देख कर इज़रायल से सभी निर्यात और आयात को निलंबित कर दिया गया है। 

अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार तुर्कीये ने कहा है कि जब तक इजरायली सरकार गाजा को मानवीय सहायता के निर्बाध और पर्याप्त प्रवाह की अनुमति नहीं देती, तब तक वह इन नए उपायों को सख्ती से और निर्णायक रूप से लागू करेगा। यह निर्णय इज़रायल के विदेश मंत्री की टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन पर बंदरगाहों से इज़रायली आयात और निर्यात में बाधा डालकर समझौतों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।

2023 में, दोनों देशों के बीच व्यापार की मात्रा 6.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी। पिछले महीने, तुर्कीये ने आरोप लगाया था कि इजरायल उसे गाजा में हवाई रास्ते से मानवीय मदद पहुंचाने से रोक रहा है। इससे नाराज तुर्किये ने इज़रायल पर व्यापार प्रतिबंध लगाए थे। हालांकि तब सभी व्यापार पूरी तरह से बंद नहीं किए गए थे। 

बता दें कि जारी जंग को रोकने के लिए दुनिया भर से हमास और इजरायल पर दबाव बनाया जा रहा है। गाजा में संघर्ष विराम समझौते के लिए हमास पर दबाव बढ़ाते हुए एक नया प्रस्ताव रखा गया है। हमास के अधिकारी काहिरा में मिस्र के मध्यस्थों से बात कर रहे हैं। हालांकि इस बीच राफा शहर पर इजरायली बमबारी जारी है जहां लाखों लोग शरण लिए हुए हैं। 

हमास ने यह आश्वासन देने की मांग की है कि सभी बंधकों की रिहाई के बाद गाजा में इजराइल के लगभग सात महीने से जारी हमलों का पूर्ण अंत हो जाएगा और तबाह हुए क्षेत्र से उसके सैनिकों की वापसी हो जाएगी। वहीं, इजराइल ने केवल एक विस्तारित युद्ध विराम की पेशकश की है, और इसके समाप्त होने के बाद अपने आक्रमण फिर से शुरू करने का संकल्प जताया है। 

बता दें कि युद्ध 7 अक्टूबर को हमास आतंकवादियों द्वारा इज़रायल पर किए गए हमले के कारण शुरू हुआ था जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे और 253 बंधक बनाए गए थे। इजरायल ने गाजा को नियंत्रित करने वाले हमास को खत्म करने की कसम खाई है। इस युद्ध के कारण 20 लाख से ज्यादा की आबादी विस्थापित हो चुकी है। 34,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं। 

Web Title: Israel–Hamas war Turkey suspends all exports and imports with Israel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे