लाइव न्यूज़ :

Israel–Hamas war: खान यूनिस पर इजरायल का भीषण हमला, कम से कम 71 लोग मारे गए, सड़कों पर दिखे शव और घायल लोग

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 13, 2024 17:06 IST

गाजा के खान यूनिस में हाउसिंग टेंट पर इजरायली हमले में कम से कम 71 लोग मारे गए हैं और 250 से अधिक घायल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर खान यूनिस में किए गए इजरायली हमले के भयावह वीडियो घूम रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देखान यूनिस पर इजरायल का भीषण हमला इजरायली हमले में कम से कम 71 लोग मारे गए हैं 250 से अधिक घायल हो गए हैं

Israel–Hamas war: गाजा के खान यूनिस में हाउसिंग टेंट पर इजरायली हमले में कम से कम 71 लोग मारे गए हैं और  250 से अधिक घायल हो गए हैं। समाचार एजेंसी एएफपी ने ये जानकारी दी है। हमास द्वारा संचालित गाजा सरकार ने हमले को 'एक बड़ा नरसंहार' बताया है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि  मारे गए लोगों में नागरिक आपातकालीन सेवा के सदस्य भी शामिल थे।

जानकारी के अनुसार इजरायली सेना ने खान यूनिस में विस्थापितों के तम्बू शिविरों पर भीषण हमला किया। हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इज़राइल और हमास के बीच युद्ध में अब तक कम से कम 38,345 लोग मारे गए हैं। 7 अक्टूबर 2023 को हमास आतंकवादियों द्वारा इज़राइल पर हमला करने के बाद ये जंग शुरू हुई थी। इजरायली बमबारी में अब तक 88,295 लोग घायल हो चुके हैं।

सोशल मीडिया पर खान यूनिस में किए गए इजरायली हमले के भयावह वीडियो घूम रहे हैं। इससे पहले 10 जुलाई को इजराइली सेना ने सभी फलस्तीनियों को गाजा सिटी को खाली कर दक्षिण की ओर जाने का आदेश दिया था। 

इजराइली सेना ने युद्धग्रस्त क्षेत्र के उत्तर, दक्षिण और मध्य में नए सिरे से हमले शुरू किए हैं जिनमें दर्जनों लोग मारे गए हैं। सैन्य गतिविधियों में वृद्धि ऐसे समय हुई है, जब अमेरिका, मिस्र और कतर के मध्यस्थ कतर की राजधानी दोहा में इजराइली अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे, ताकि गाजा के हमास आतंकवादी समूह के साथ काफी समय से लंबित संघर्षविराम समझौते को आगे बढ़ाया जा सके। 

इजराइल का कहना है कि वह नौ महीने से जारी सैन्य हमले के बाद गाजा के विभिन्न हिस्सों में फिर से संगठित हो रहे हमास चरमपंथियों को निशाना बना रहा है लेकिन हाल के दिनों में पूरे क्षेत्र में भारी हमलों का उद्देश्य संघर्षविराम प्रयासों के बीच हमास पर दबाव बढ़ाना भी हो सकता है।

लाखों फलस्तीनी बुरी तरह प्रभावित उत्तरी क्षेत्र में अब भी हैं और कई फलस्तीनियों का कहना है कि उनके पास जाने के लिए कोई जगह नहीं है। गाजा सिटी उन क्षेत्रों में शामिल है जिन्हें युद्ध की शुरुआत में निशाना बनाया गया था और अब वहां फिर से हमले किए जा रहे हैं। 

टॅग्स :इजराइलHamasआतंकवादीterrorist
Open in App

संबंधित खबरें

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे

विश्वभ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति हर्ज़ोग को माफ़ी की अर्ज़ी दी

विश्वआबादी बढ़ाने का ये भी एक नायाब तरीका?

भारतDelhi Blast: NIA ने उमर को पनाह देने वाले सोयब को किया गिरफ्तार, फरीदाबाद में रहता था आरोपी

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका