Israel-Hamas War: ईरान ने इस्लामिक देशों से कहा- 'इजरायल पर प्रतिबंध लगाओ, उसके राजदूतों को निष्कासित करो'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 18, 2023 05:52 PM2023-10-18T17:52:11+5:302023-10-18T18:01:04+5:30

ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराबदोल्लाहियान ने इस्लामिक सहयोग संगठनके सदस्यों से अपील की है कि वो इजरायल पर तेल प्रतिबंधों सहित अन्य प्रतिबंध लगाएं और अपने यहां से इजरायली राजदूतों को निष्कासित करें।

Israel-Hamas War: Iran told Islamic countries- 'Impose sanctions on Israel, expel its ambassadors' | Israel-Hamas War: ईरान ने इस्लामिक देशों से कहा- 'इजरायल पर प्रतिबंध लगाओ, उसके राजदूतों को निष्कासित करो'

फाइल फोटो

Highlightsइजरायल-हमास संघर्ष में इस्लामिक देश ईरानी का रूख अब और भी कड़ा होता जा रहा हैईरान के विदेश मंत्री होसैन ने ओआईसी से इजरायल पर तेल प्रतिबंध लगाने की अपील कीविदेश मंत्री होसैन ने कहा कि ओआईसी देश इजरायली राजदूतों को निष्कासित करें

तेहरान: इजरायल-हमास संघर्ष में इस्लामिक देश ईरानी का रूख अब और भी कड़ा होता जा रहा है। हमास को नैतिक समर्थन देने वाले ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराबदोल्लाहियान ने बुधवार को कहा कि इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के सदस्यों से अपील करते हैं कि वो इजरायल पर तेल प्रतिबंधों सहित अन्य प्रतिबंध लगाएं और सभी मुस्लिम देश अपने यहां से इजरायली राजदूतों को निष्कासित करें।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार ईरान की ओर से यह तीखा बयान मंगलवार देर रात गाजा अस्पताल में हुए विस्फोट में बड़ी संख्या में मारे गये फिलिस्तीनियों के बाद आया है। इस बीच इजरायल-हमास युद्ध पर चर्चा करने के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में ओआईसी की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है।

ईरानी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "विदेश मंत्री ने इस्लामिक देशों द्वारा इजरायल पर तत्काल और पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया है। जिसमें इजरायली राजदूतों को निष्कासित करने के अलावा उस पर तेल प्रतिबंध लगाना भी शामिल है।"

अमीराब्दुल्लाहियन ने गाजा में इज़रायल द्वारा किए गए संभावित युद्ध अपराधों का दस्तावेजीकरण करने के लिए इस्लामी वकीलों की एक टीम के गठन की भी अपील की है।

ईरान का पहले से इज़रायल के साथ कोई राजनयिक संबंध नहीं है। उधर मंगलवार को गाजा अस्पताल में विस्फोट से पहले स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इजरायल की 11 दिनों से चल रही बमबारी के दौरान कम से कम 3,000 लोग मारे गए है। वहीं 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायली इलाकों में हमास द्वारा किये हमले में लगभग 1,300 इजरायली मारे गए थे और लगभग 200 लोगों को हमास लड़ाकों ने बंधक बना लिया था।

Web Title: Israel-Hamas War: Iran told Islamic countries- 'Impose sanctions on Israel, expel its ambassadors'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे