लाइव न्यूज़ :

Israel-Hamas War: यह संघर्ष "शताब्दी पुरानी बात", अमेरिका पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने कहा, इसका जिम्मेदार सोशल मीडिया

By आकाश चौरसिया | Updated: November 5, 2023 13:33 IST

बाराक ओबामा ने न केवल हमास हमले में मारे गए बेकसूर इजरायी लोगों के बारे में कहा बल्कि उन्होंने जवाब में किए जा रहे इजरायल सरकार के हमलों को भी आड़े हाथों लिया है। उन्होंने फिलिस्तीन लोगों के लिए भी चिंता जाहिर की है। 

Open in App
ठळक मुद्देबाराक ओबामा ने इजरायल-हमास युद्ध को शताब्दी पुरानी बात कहाइजरायल हमास में मारे गए लोगों के प्रति खेद व्यक्त किया हैअमेरिका पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने इसके लिए सोशल मीडिया को जिम्मेदार ठहराया

नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बाराक ओबामा ने हमास-इजरायल युद्ध की कड़ी निंदा कर कहा कि यह संघर्ष "शताब्दी पुरानी बात" है जो अब सामने आ गई है। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार ओबामा ने इसके लिए सोशल मीडिया को जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं सोशल मीडिया का हाथ माहौल बिगाड़ने में काफी ज्यादा है।   

उन्होंने न केवल हमास हमले में मारे गए बेकसूर इजरायी लोगों के बारे में कहा बल्कि उन्होंने जवाब में किए जा रहे इजरायल सरकार के हमलों को भी आड़े हाथों लिया है। उन्होंने फिलिस्तीन लोगों के लिए भी चिंता जाहिर की है। 

ओबामा ने दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं इसे देखता हूं और फिर, मैं उस दौर की बात सोचता हूं जब मैं राष्ट्रपति था और मैंने इसे आगे ले जाने के लिए जो प्रयास किए थे। लेकिन, मेरा एक हिस्सा अभी भी कह रहा है, 'अच्छा, क्या मैं कुछ और कर सकता था?"

पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने इजरायल-गाजा यु्द्ध का विस्तृत विश्लेषण मुहैया कराया है, अपने हजारों पूर्व सहयोगियों को बताया कि हर कोई चल रहे नरसंहार में "कुछ हद तक सहभागी" था। अपने पूर्व कर्मचारियों द्वारा उनके पॉडकास्ट, पॉड सेव अमेरिका के लिए आयोजित एक साक्षात्कार में, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "मैं इसे देखता हूं, और मैं पीछे सोचता हूं, 'मैं इसे आगे बढ़ाने के लिए अपने राष्ट्रपति पद के दौरान क्या कर सकता था, जितना कठिन था मैंने कोशिश की?' 'लेकिन मेरा एक हिस्सा अभी भी कह रहा है, 'अच्छा, क्या मैं कुछ और कर सकता था?'' न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया।

शिकागो में अपने पूर्व कर्मचारियों द्वारा उनके पॉडकास्ट, पॉड सेव अमेरिका के में ओबामा ने कहा, ये सदियों पुरानी बात सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि हमास ने जो किया वो काफी भयवाह था और इसका कोई औचित्य नहीं था। और यह भी सच है कि फ़िलिस्तीनियों पर कब्ज़ा और उनके साथ जो हो रहा है वह असहनीय है। 

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, ओबामा ने कहा, और यह भी सच है कि यहूदी लोगों का एक इतिहास है जिसे तब तक खारिज किया जा सकता है जब तक कि आपके दादा-दादी, आपके परदादा, या आपके चाचा या आपकी चाची आपको यहूदी विरोधी भावना के पागलपन के बारे में कहानियां न सुनाएं। और जो सच है वह यह है कि अभी ऐसे लोग हैं जो मर रहे हैं, जिनका हमास ने जो किया उससे कोई लेना-देना नहीं है"।

ओबामा ने कहा कि जो भी अभी तक मैंने कहा, "वह काफी प्रेरक है, लेकिन यह पूरी तरह से सच नहीं, कोई बात नहीं, हमें इस बारे में सोचना है कि हम अपने बच्चों को इससे कैसे बचा सकते हैं?"

ओबामा ने दृढ़तापूर्वक अपने पूर्व सहयोगियों से पूरी सच्चाई स्वीकार करने का आग्रह किया और समर्थन का आह्वान करते हुए कहा कि जब इज़राइल-हमास युद्ध की बात आती है तो संतुलन बनाना महत्वपूर्ण है।

टॅग्स :बराक ओबामा
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वNobel Peace Prize: आखिर मात खा गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, थियोडोर रूजवेल्ट, वुडरो विल्सन और बराक ओबामा मिला था पुरस्कार

विश्व'ओबामा को हथकड़ी लगाकर जेल में डाला गया': चुनाव धोखाधड़ी के आरोप के बीच ट्रप ने AI वीडियो पोस्ट किया

विश्वJoe Biden: ‘प्रोस्टेट कैंसर’ से पीड़ित 82 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन का बुरा हाल, कैंसर की कोशिकाएं हड्डी तक फैली, डोनाल्ड ट्रंप और बराक ओबामा ने कहा- दुखी हूं

भारतRepublic Day 2025: गणतंत्र दिवस समारोह में सबसे पहले कौन था मुख्य अतिथि? जानें विश्व के कितने दिग्गजों को आज तक मिला मौका

विश्वJennifer Aniston-Barack Obama: बराक ओबामा जेनिफर एनिस्टन को कर रहे हैं डेट? अफ़वाहों की हुई पुष्टि

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका